moral value in our education system:*नैतिक शिक्षा, संस्कार व योग हर विद्यालय में हो अनिवार्य: शान्ता कुमार भारत विकास परिषद की प्रांतीय टीम से बोले पूर्व मुख्यमंत्री पालमपुर*
Moral education, culture and yoga should be compulsory in every school:- SHANTA KUMAR
नैतिक शिक्षा, संस्कार व योग हर विद्यालय में हो अनिवार्य: शान्ता कुमार
भारत विकास परिषद की प्रांतीय टीम से बोले पूर्व मुख्यमंत्री
पालमपुर
भारत विकास परिषद हिमाचल प्रदेश पश्चिम प्रान्त के अध्यक्ष मनोज रत्न के नेतृत्व में प्रांतीय दायित्वधारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शान्ता कुमार से मुलाकात की और उन्हें भारत विकास परिषद की गतिविधियों के मासिक पत्र “हिम-संवाद” के प्रथम अंक की प्रति भी भेंट की। इस दौरान शान्ता कुमार ने युवाओं में बढ़ते हुए नशे और मोबाइल के प्रयोग पर चिंता प्रकट की और इसके समाधान के लिये विद्यालयों में योग, नैतिक शिक्षा व संस्कार के अन्य कार्यक्रम अनिवार्य करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि आज मोबाईल के बढ़ते प्रयोग से युवा तथा स्कूल जाने वाले बच्चे घर के बड़ों से बातचीत करने के लिये समय ही नहीं निकाल पाते हैं, वे अकेले रहते हैं और हर समस्या का समाधान मोबाईल में ही ढूंढने केआ प्रयास करते हैं और कुछ गलत संगत में पड़कर नशे के आदि हो जाते हैं और मां-बाप का सहारा बनने के बजाय उनपर बोझ बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद जैसे समाजिक व सांस्कृतिक संगठन समाज को इन बुराइयों पर अंकुश लगाने औऱ संस्कारित करने का बीड़ा उठा सकते हैं और देश में परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार ने भारत विकास परिषद को प्रान्त स्तर का स्कूली बच्चों का कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया।
भारत विकास परिषद हिमाचल प्रदेश पश्चिम प्रान्त अध्यक्ष मनोज रत्न ने बताया कि परिषद द्वारा स्कूलों में संस्कार प्रकल्प जैसे गुरु वन्दन-छात्र अभिनंदन, भारत को जानों और राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता निरन्तर करवाये जाते हैं ताकि भावी पीढ़ी में देशभक्ति की भावना का सृजन किया जा सके। संस्कार के साथ-साथ परिषद अपनी शाखाओं के माध्यम से सेवा के भी अनेक प्रकल्प जैसे रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर, पर्यावरण संरक्षण, महिला सहभागिता के कार्यक्रम कर रही है। बैजनाथ-पपरोला शाखा द्वारा तीन एम्बुलेंस सेवा के लिये उपलब्ध हैं जबकि नगरोटा बगवां व भवारना शाखाएं शीघ्र ही एक-एक एम्बुलेंस सेवा के लिये उपलब्ध करवाने जा रही हैं।
इस दौरान भारत विकास परिषद के प्रांतीय सलाहकार जितेंद्र बंटा, महासचिव डॉ वीरेंद्र कौल, संस्कार प्रमुख सुदर्शन वासुदेवा, संगठन सचिव संजय सूद, संयुक्त सचिव डी आर ठाकुर, मीडिया प्रभारी संजय सोनी, पालमपुर शाखा अध्यक्ष कुशल कटोच, सचिव निशांत कपूर व कोषाध्यक्ष डॉ राजेश महाजन भी उपस्थित रहे।