HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

*System is aligned against lower castes: Rahul Gandhi:Tricity times morning news bulletin 22 May 2024*

System is aligned against lower castes: Rahul Gandhi Rahul Gandhi said that the system is biassed against lower castes, noting his inside knowledge from his family's prime ministerial roles and visits to the PM's house. He claimed that 90% of the population, including Dalits, OBCs, tribals, and minorities, lack representation. "I understand the system from inside...The system is aligned against lower castes, in a major way," Rahul said.

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 22 May 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 23 मई, 2024 गुरुवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है |- बैशाख शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, बैशाख |आज है सत्य व्रत, पूर्णिमा व्रत, पूर्णिमा, कूर्म जयंती , बुद्ध पूर्णिमा (बुद्ध जयंती) तथा सत्य व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) हिमाचल पथ परिवहन निगम ऊना डिपो के चालक परिचालक के साथ होशियारपुर बस अड्डे में निजी बस कम्पनी दोआबा ट्रैवल के स्टाफ द्वारा मारपीट.! चालक को कर दिया बुरी तरह घायल ! उल्लेखनीय है कि उस समय निगम के अन्य डिपो की बसें तथा उनके चालक परिचालक भी मौजूद थे किन्तु किसी ने भी बीच बचाव का प्रयास नहीं किया ! बस अड्डे के cctv में हुई सारी वारदात रिकार्ड

2) पांवटा साहिब में एक 15 वर्षीय किशोर गर्मी से राहत पाने के लिए बाता नदी में उतरा ! डूब जाने से हुई मृत्यु ! गांव भाटावाली का था निवासी.! मृतक का नाम सौरभ कुमार पुत्र राकेश कुमार

3) जयसिंहपुर : सीआरपीएफ जवान से जमीन के नाम पर 20 लाख की धोखाधड़ी
पालमपुर के साथ लगती तहसील जयसिंहपुर के एक सीआरपीएफ जवान के साथ भूमि खरीद के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। पीड़ित ने धोखाधड़ी की शिकायत बैजनाथ पुलिस थाना में कर दी है। जवान से हुई धोखाधड़ी का कड़ा संज्ञान पैरामिलिट्री संगठन ने भी लिया है तथा दबाव पड़ने के बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव हलेड़ तहसील जयसिंहपुर के जवान विनोद कुमार सीआरपीएफ में तैनात हैं। उन्होंने बैजनाथ में अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए डाला था। इस बीच वहां पर उनकी जान- पहचान पालमपुर के उक्त ठग व्यक्ति से हो गई। जान-पहचान के बाद इस ठग व्यक्ति ने सैनिक विनोद कुमार को फोन पर जमीन लेने की बात कही लेकिन सैनिक की माता के बीमार होने पर वह इसके बारे में ज्यादा बातचीत नहीं कर सके ! किन्तु इस व्यक्ति ने सैनिक को बार-बार फोन कर दबाव डालकर अपने झांसे में ले लिया। पहले उक्त ठग जालसाज व्यक्ति ने जवान को पालमपुर के खलेठ में एक भूमि दिखाई जो उस को पसंद नहीं आई। इसके बाद बैजनाथ के कुंशल में जमीन दिखाई जो पीड़ित को पसन्द आ गई । इस पर जवान से पहले पंद्रह लाख रुपये लिए गए। उसके बाद जवान से बातों में फँसा के पांच लाख रुपये और ले लिए गए। ये बीस लाख रुपये ठगी करने वाले व्यक्ति और उसकी पत्नी के खाते में अलग-अलग तिथियों में भुगतान किया गया जबकि जमीन का 18 सितंबर 2023 को इकरारनामा भी हुआ। जब सैनिक ने जमीन की रजिस्ट्री करने को कहा तो यह व्यक्ति आनाकानी करने लगा और धमकाने भी लगा। इस पर सैनिक ने जब पटवारी से जमीन का पता किया तो उस जमीन के मालिक ने यह जमीन अपने बेटे के नाम कर दी थी जबकि यह व्यक्ति इस जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी अपनी पत्नी के नाम होने की बात करता था। जमीन के कागजात देख कर सैनिक के पांव तले जमीन खिसक गई।

Tricity times national news

1) पुणे पोर्श कार कांड में MLA पर भी उठ रहे सवाल, 3 बजे रात को थाने में मौजूदगी पर घिरे, दी ये सफाई

2) स्वाति मालीवाल मारपीट केस में केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ, CM आवास पर जुटने लगे AAP समर्थक

3) शाहरुख खान की तबीयत में सुधार, आज होंगे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

4) ‘झूठी है ये रिपोर्ट…’ कोयले की सप्लाई में धोखाधड़ी के आरोपों पर Adani Group की सफाई

5) दिल्ली (अलीपुर) :
फोन पर बात करने गए पिता, इतने में ही स्विमिंग पूल में डूब गया 11 साल का बेटा

6) साजिश, मर्डर और लाश के टुकड़े… कोलकाता में बांग्लादेशी MP के कत्ल में अभी तक कई अहम खुलासे हुए

7) शयोपुर ( मध्य प्रदेश) ‘तू मेरी घरवाली को गलत मैसेजिंग मत किया कर ! समझाइश देने पर महिला के पति का यूथ काँग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया तलवार से मर्डर, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष को उम्रकैद !

8) पश्चिम बंगाल: नंदीग्राम में भिड़े TMC-BJP वर्कर, महिला भाजपा कार्यकर्ता की मौत, 7 घायल

9) तेजस्वी आज करेंगे 200वीं रैली, हेलीकॉप्टर में काटा केक, सहनी से पूछा- सबको मिर्ची क्यों लगवाते हैं?

10) नेवी के जहाज, एयरक्राफ्ट और सैनिकों की ड्रिल… ताइवान को चारों ओर से घेर रहा चीन

11) थम गया द‍िनेश कार्तिक का सफर, IPL से ल‍िया संन्यास? कोहली ने गले लगाया, धोनी से थे सीन‍ियर

12) AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में फिल्मी स्टाइल में घुसा दी पुलिस जीप, गार्ड सीटी बजाकर हटाते रहे स्ट्रेचर, वीडियो वायरल

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button