HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

*Tricity times morning news bulletin 02 May 2024*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 02 May 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 02 जून, 2024 रविवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है |
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष एकादशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, बैशाख |आज है भद्रकाली जयंती and अपरा एकादशी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) हिमाचल प्रदेश में चारों लोकसभा सीटों पर लगभग 70.85 % मतदान की खबर ! पूरी मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से हुई पूरी ! मंडी में हुआ सर्वाधिक 69% मतदान

2) हिमाचल प्रदेश विधानसभा बाई इलेक्शन
धर्मशाला, सुजानपुर, गगरेट, कुटलैहड़, बड़सर तथा जनजातीय लाहुल स्पीती
सीटों पर हुआ मतदान ! छहों सीटों में आंकड़ों के हिसाब से कुटलैहड़ में शाम पांच बजे तक 71.40%, धर्मशाला में 66.27%, बड़सर में 50.00%, लाहौल स्पीति में 73.32 प्रतिशत, गगरेट में 68.28 प्रतिशत, सुजानपुर में 63.00 प्रतिशत मतदान हुआ है।

3) कांगड़ा : उफ्फ इस बेकाबू आग ने मचाया है तांडव
कोटला कस्बे के साथ त्रिलोकपुर गांव में बेकाबू हुई जंगल की आग, समूचे गांव में छाया धुआं

ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर और नियांगल में पड़ने वाले गांवों चूक, बाड़ा और लैहा कलन्क के जंगलों में शुक्रवार शाम को लगी आग प्रचण्ड रूप धारण कर गई। यह आग एकाएक ही बढ़कर मंगला माता की पहाड़ी से होती हुई मंगला माता के मंदिर के साथ ग्रामीणों के घरों तक जा पहुंची। जिससे समूचे त्रिलोकपुर, नियांगल, बाड़ा, भटोली, सोहल्दा आदि गांवों के लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया, क्षेत्र में इस दावानल से हर जगह धुआं ही धुआं भर गया। लोग अपने घरों में बनाई गई टंकियों से पानी भरकर इस आग को बुझाने की कोशिश में जुट गए । इस बेकाबू आग की सूचना वन विभाग कोटला एवं अग्निशमन विभाग जवाली में की गई, बकौल ग्राम वासी सूचना देने के डेढ़ घण्टे बाद तक भी अग्निशमन दस्ते तथा बन विभाग के अमले का कोई अता पता नहीं था ।

4) ऊना : दौलतपुर चौक 32 वर्षीय महिला ने लगाया फंदा ! गांव डंगोह खास निवासी उक्त महिला रमनदीप कौर का विवाह 12 वर्ष पहले हुआ था ! महिला की ओर से किसी भी प्रकार का सूइसाइड नोट मौका पर नहीं छोड़ा गया है.!

5) ऊना : गर्मी से पारा पहुंचा 44 के पार !

6) धर्मशाला : चीलगाड़ी में जंगल में लगी भीषण आग ! अग्निशमन विभाग को आग पर काबू पाने में लगा पूरा दिन

7) प्रचण्ड गर्मी मैक्लोडगंज के पर्यटन व्यवसाय के लिए सिद्ध हुई संजीवनी ! पर्यटकों की आमद से हुई नगरी गुलजार

8) देहरा : नए नवेले देहरा गोपीपुर कालेज में 3 जून से दाखिला शुरू, 23 जुलाई से नियमित कक्षाएं हो जाएंगी शुरू !

9) चंबा (चुराह) : गांव मंगली में तेजधार हथियार से व्यक्ति पर हमला, पीड़ित व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल ! घायल बसंत सिंह को तीसा अस्पताल से चंबा कर दिया गया है रेफर

Tricity times national news

1) अरुणाचल के रुझानों में BJP की प्रचंड जीत, सिक्किम में SKM का 99 परसेंट स्ट्राइक

2) ललित मोदी फैमिली में झगड़ा, 11000 करोड़ की संपत्ति को लेकर ठनी… बेटे का आरोप- मां ने पिटवाया!

3) पंजाब में टला बड़ा हादसा, आपस में टकराईं 2 मालगाड़ियां, दो ट्रेन ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी

4) केजरीवाल 21 दिन बाद आज फिर जाएंगे तिहाड़, SC ने प्रचार के लिए दी थी अंतरिम जमानत

5) दिल्ली में नहीं चला AAP-कांग्रेस गठबंधन का जादू…- BJP लगा सकती है हैट्रिक

6) टी20 वर्ल्ड कप की सुरक्षा में सेंध, रोहित शर्मा के पास पहुंचा फैन, पुल‍िस ने क‍िया कंट्रोल

7) आंदोलन के बावजूद पंजाब में BJP को मिल रहा किसानों का वोट, किन्तु – हरियाणा में पार्टी को हो रहा नुकसान

8) भोपाल में सीएम हाउस के पास हादसा… रफ्तार में जा रही कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

9) महाराष्ट्र में बीजेपी को 20 से 22 तो उद्धव गुट को 9 से 11 सीटें मिलने का अनुमान

10) क्या BJP के लिए अगला गुजरात बन रहा है मध्य प्रदेश? EXIT Poll का अनुमान देता है ऐसा संदेश

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अदालत से कोई राहत नहीं मिली है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने स्वास्थ्य आधार पर सात दिन की अंतरिम जमानत मांगने की उनकी याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button