ताजा खबरेंपाठकों के लेख एवं विचार

Record Holder Excellent writer :*एक कुशल इंजिनियर , एक महान लेखक और एक अनूठा दानी सज्जन , श्री सुदर्शन भाटिया जी के जन्म दिन पर विशेष*

*आज पालमपुर के महान लेखक इंजीनियर सुदर्शन भाटिया जी का जन्मदिन है उनके जन्मदिन पर ट्राई सिटी टाइम्स के संपादक मंडल के सदस्य डॉक्टर लेखराज का लेख*

1 Tct

एक कुशल इंजिनियर , एक महान लेखक और एक अनूठा दानी सज्जन , श्री सुदर्शन भाटिया जी के जन्म दिन पर विशेष

Tct chief editor

अल्फाज तय करते हैं होंसले किरदारों के “

हम पालमपुर उपमंडल वासी बहुत ही भाग्यशाली हैं जिनको प्रकृति के अपार सौंदर्य के साथ साथ मानव तौर पर भी बहुत कुछ मिला है, प्रकृति की अद्भुत देन के साथ साथ चाय नगरी के नाम से विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हमारा पालमपुर चिकित्सा के नाम पर भी अंतरराष्ट्रीय नाम बना चुका है खास कर स्वर्गीय डाक्टर शिव जी के अन थक प्रयत्नों से रोटरी आई हॉस्पिटल के नाम से , बात करे राजनीतिक दृष्टि से तो कबीना मंत्री के साथ इस पालमपुर ने मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री भी दिए और जहां तक देश रक्षा , देश सीमा की रक्षा की बात की जाए तो ” दिल मांगे मोर ” जैसे शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा सरीखे सैनिक भी दिए तो पहला परम वीर चक्र विजेता अमर शहीद मेजर सोम नाथ शर्मा जैसे भी इसी उपमंडल की देन है , लेकिन बात की जाए पेशे से एक इंजिनियर एक अलग ही प्रकार के दानी , दान का ऐसा अनूठा सोच जिससे कभी दान की लड़ी न टूटे , लेखनी की पैनी धार और अदम्य साहस से भरे लेखक की लेखन में शायद ही जिनका कीर्ति मान कोई तोड़ पाए तो वो हैं हमारे आदरणीय पूजनीय सेवा निवृत इंजिनियर हमारे आदरणीय श्री सुदर्शन भाटिया जी जिनका आज जन्म दिन है और जिनका 776 से ऊपर किताबें लिखने का कीर्तिमान ही नहीं ” चंद्र यान 2 ” पर अपने जिंदगी के इस पड़ाव पर भी एक छोटे से अंतराल में एक बड़ी जानकारी इकट्ठी कर एक किताब लिख डाली और इस ऐतिहासिक कीर्तिमान की चर्चा भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई ऐसी बहुआयामी शख्सियत को सादर प्रणाम सहित जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं , हम सबकी ओर से उस परमपिता परमात्मा जी से प्रार्थना रहेगी कि भाटिया जी स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों और इनकी रचनाओं का हम सबको लाभ मिलता रहे। *

Dr Lekh Raj

*इन्हीं सब शब्दों के साथ शुभकामनाओं सहित डॉक्टर लेखराज खलेट मारण्डा*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button