#Palampur *कमिश्नर साहब अम्बेडकर भवन की छत को जंग खाये जा रहा है जरा पेंट तो करवा दो :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक*



कमिश्नर साहब अम्बेडकर भवन की छत को जंग खाये जा रहा है जरा पेंट तो करवा दो :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक
…..प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल जी की सरकार में प्रदेश की 68 विधानसभा क्षेत्रों में प्रस्तावित अम्बेडकर भवनों में सबसे पहले पालमपुर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत आईमा में अम्बेडकर भवन बनकर तैयार हुआ था । भवन की छत की हालात को देखते हुए समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष प्रवीन कुमार ने बताया कि बतौर विधायक उन्होंने एक निर्धारित समय के भीतर भूमि का चयन करके इस भवन का शिलान्यास भी किया ओर निवर्तमान मुख्यमन्त्री एवं तत्कालीन राज्य सभा सांसद श्री शान्ता कुमार जी व उस वक्त के शिक्षा मन्त्री श्री ईश्वर दास धीमान व उसी काल खण्ड के प्रदेश भाजपा के महामंत्री श्री ख़ुशी राम बालनाहटा जी की गरिमामयी उपस्थिति में उदघाटन भी करवाया था। पूर्व विधायक ने कहा यह भवन कई बार काम धेनू के रूप में प्रयोग में लाया जाता है परिणामस्वरूप विवाह , शादियाँ ,यज्ञोपवीत , जनेऊ , मुंडन संस्कार व अन्य कार्यक्रम यहाँ होते हैं। पहले इस भवन की देख रेख पंचायत करती थी अव यह नगर निगम की सम्पति हैं। पूर्व विधायक ने रोचक किस्सा सुनाते हुए कहा जव वह विधायक बने तो हल्के में सभी पंचायतों में मतदाताओं का धन्यवाद करने गये । इसी कड़ी में जव ग्रांम पंचायत आईमा में पहुँचे तो मौस्म ने करवट बदली ओर एकदम वर्षा लग पडी टैण्ट भी भीग गया । तव उस वक्त की प्रधान श्री मति शशि डिम्पल जो कि अव नगर निगम पालमपुर की पार्षद है ने कहा विधायक महोदय मैं अव आपको कहां विठाऊं यह पंचायत बड़ी हाई फाई है लेकिन यहाँ किसी प्रकार का कोई सामुदायिक भवन नहीं है। जहां मैं इस एकत्रित जनता को बिठा सकूं । पूर्व विधायक ने कहा शशि डिम्पल के यह भावुक विचार सुनकर उन्होंने तत्काल इस प्रस्तावित भवन को यहाँ बनाने की घोषणा की थी । ऐसे में कमिश्नर महोदय लम्बा समय हो गया इस काम धेनू रुपी भवन की छत को जंग खाये जा रहा भवन में रंग रोगन के साथ जनहित में बरसात से पहले छत की टीन में पेंट करवाने की कृपा की जाए ।
भवन की छत की वर्तमान स्थिति व उदघाटन का फाईल चित्र ।



