blood donation camp: *मदर्स’ टच स्कूल ने आयोजित किया रक्तदान शिविर*
मदर्स’ टच स्कूल ने आयोजित किया रक्तदान शिविर
मदर्स टच स्कूल पालमपुर द्वारा आज दिनांक 8 जून 2022 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें लगभग 57 यूनिट खून, दान में एकत्रित किया गया। इस रक्तदान शिविर में बच्चों के माता-पिता तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और रक्तदान महादान के कार्य में पूर्ण सहयोग किया ।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल बृंदुला करोल ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा महादान है जिसके आगे बड़े-बड़े दान भी बौने पड़ जाते हैं।
उन्होंने कहा कि एक मशहूर कहावत कि हमें दान इस तरह से करना चाहिए कि दान एक हाथ कर रहा हो तो दूसरे हाथ को पता ना चले, और रक्तदान एक ऐसा दान है कि जो रक्त हम दान कर रहे हैं उसका किसी को भी पता नहीं होता कि यह किसी के काम आएगा और किसकी जिंदगी बचाएगा। आप पैसों से भी जिंदगी को बचा नहीं सकते लेकिन रक्तदान करके आप बहुमूल्य जीवन को बचाकर मानवता की सेवा कर सकते हैं ।
उन्होंने कहा कि इस मुहिम में उन्हें सिविल अस्पताल पालमपुर व ब्लडबैंक सोसाइटी पालमपुर का पूर्ण सहयोग मिला। ब्लड बैंक सोसाइटी पालमपुर के सहयोग से इस पुनीत कार्य को संपन्न किया गया जिसके लिए उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया विशेष रूप से ब्लड बैंक सोसाइटी के प्रधान गोपाल सूद जी का हार्दिक धन्यवाद किया