Breaking newsHimachalMorning newsदेश

Lt Gen Upendra Dwivedi has been appointed the next chief of the Indian Army.:- *Tricity times morning news bulletin 12 June 2024*

Lt Gen Upendra Dwivedi is an alumnus of the Sainik School Rewa, National Defence College and the US Army War College.

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 12 June 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 12 जून, 2024 बुधवार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है |ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष षष्ठी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, ज्येष्ठ |आज है षष्टी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) सुखविंदर सुखु सरकार द्वारा मिड डे मील व्यवस्था में सराहनीय परिवर्तन : पहले बच्चों के अभिभावक भोजन को चख कर चैक करेंगे, फिर परोसा जाएगा नन्हें बच्चों को दोपहर का भोजन , मिड डे मील व्यवस्था को लेकर नई नियमावली होगी लागू

2) हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बिलिंग व्यवस्था : अब मातृभाषा हिंदी में मिलेंगे उपभोक्ताओं को बिजली के बिल, पहले ग्रामीण उपभोक्ताओं को होती थी बिलों को पढ़ने में दिक्कत !

3) नादौन, रक्कड़ चौली गांव में एक तीखे मोड़ पर चालक द्वारा वाहन से नियंत्रण खो देने के चलते दूध से लदा माल वाहक ट्रक क्रैश रेलिंग से टकरा कर पलट गया ! इस दुर्घटना में चालक बुरी तरह घायल हो गया है ! चालक ने बताया कि गहरी उतराई पर वाहन के पहिए गरम हो जाने के चलते ब्रेक लगाने में दिक्कत होने लगी और जब तक स्थिति को सम्भाल पाता यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया

4) कांगड़ा : जसवां परागपुर, एतिहासिक कस्बा परागपुर के लोगों ने हाहाकारी गर्मी में पेयजल संकट को लेकर मंगलवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय के अन्दर मौजूद अधिकारियों का घेराव कर लिया । परागपुर वासियों ने कार्यालय में रोष स्वरूप विभाग के खिलाफ उग्र नारेबाजी की। अधिशासी अभियंता के कार्यालय में न होने पर विभाग के कार्यालय अधीक्षक और कनिष्ठ अभियंता को अल्टीमेटम देते लोगों ने कहा कि दो दिन में पानी की आपूर्ति दुरुस्त नहीं की तो अधिकारियों को परिणाम भुगतने होंगे । लोगों ने बताया कि जैसे ही आम जनमानस के आने की खबर मिली अधिकारी महोदय चुपचाप खिसक गए , पहले जनता द्वारा बार बार कहने पर एक कान से सुनकर दूसरे कान से बात को निकाल देते थे ! उल्लेखनीय है कि परागपुर कस्बे में एक दिन छोड़कर हर तीसरे दिन घरों में पानी दिया जा रहा है और जो पानी छोड़ा जा रहा है वो अजीब मटमैला और नाममात्र मात्रा में छोड़ा जा रहा है। लगभग यही स्थिति जिला कांगड़ा के सब ही निचले तथा चंगर क्षेत्रों की होती जा रही है ! अगर गर्मी का हाहाकार दस दिन और चलता है तो स्थिति विकट हो जाएगी

5) जाको राखे साइयां मार सके ना कोई
ऊना, बंगाणा
गांव डोहगी में मकान और मंदिर पर गिर पड़ा भारी भरकम पेड़, अंदर बेखबर सो रहा परिवार बाल-बाल बच गया.! अन्दर एक गरीब विधवा महिला तथा उसके दो नन्हें नन्हें बच्चे मौजूद थे जो जोरदार धमाका होने पर हड़बड़ी में बाहर निकले ! इस अबला की सहायता हेतु ग्राम पंचायत प्रयास कर रही है !

6) बार बार किराया बढ़ाने तथा अफसरों की फौज रखने के बावजूद हिमाचल पथ परिवहन निगम की हालत खस्ता, ज्वालामुखी बस अड्डे के समीप जब टायर पंचर हुआ तो मौके पर गाड़ी में न व्हील पाना मौजूद था न ही जैक !
इस दौरान धर्मशाला से देहरादून जा रही उक्त खटारा बस के चालक परिचालक ने जा कर किसी मैकेनिक को बुलाया और बस का टायर दुरुस्त करा के सफ़र शुरू किया ! इस दौरान लगभग एक घंटे तक बस में मौजूद यात्रियों की हालत तपती गर्मी में बेहद खराब हो गई थी !

7) कुल्लू न्यूज : हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा उदयपुर से त्रिलोकी नाथ के लिए इलेक्ट्रिक वैन बस सेवा आरंभ

8) कुल्लू : गाड़ी को नकली एम्बुलेंस बना कर सडकों पर घूम रहे पर्यटकों का हुआ भारी चालान ! वार्निंग देकर छोड़ा गया

9) कुल्लू जिला के सभी कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

10) चंबा : दुर्गम क्षेत्र दुवारी जंगल में भालू ने मार डालीं 30 भेड़-बकरियां

Tricity times national news

1) चंद्रबाबू के बेटे समेत 24 मंत्रियों के नाम फाइनल, नायडू के शपथ ग्रहण में PM मोदी भी रहेंगे मौजूद

2) चीन-PAK बॉर्डर पर ऑपरेशन का अनुभव, डिफेंस में एम फिल… नए आर्मी चीफ होंगे उपेंद्र द्विवेदी

3) छत्तीसगढ़: बलौदा बाजार हिंसा मामले में बड़ा एक्शन, कलेक्टर और SP को हटाया गया

4) उत्तरप्रदेश (प्रयागराज)
‘दो करोड़ 53 लाख कमाए…’ तीन वेबसाइट बनाकर गैंग ने ऑनलाइन गेम में किया फ्रॉड

5) ऑपरेशन टैंकर माफिया: खुफिया कैमरे में कैद दिल्ली के ‘पानी खोर’, एक टैंकर की कीमत ₹3 हजार

6) जम्मू में आतंकियों पर करारा प्रहार! रियासी के जंगल में सेना का घेरा, डोडा में भी एनकाउंटर

7) अब इंडियन यूनिवर्सिटीज-कॉलेज में भी साल में दो बार हो सकेंगे एडमिशन: UGC

8) न फेरे-न निकाह, दूसरे धर्म के जहीर संग शादी रजिस्टर कराएंगी सोनाक्षी ! होगा रिसेप्शन !

9) डिफेंस सेक्टर में बढ़ेगा अडानी का दबदबा… UAE की कंपनी से डील, बनाएंगे मिसाइल और ड्रोन

10) हरदोई: हाइवे किनारे झोपड़ी में सो रहे परिवार पर पलटा बालू लदा ट्रक, 8 की मौत

11) नायडू के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे PM मोदी, चिरंजीवी और रजनीकांत! नहीं जाएंगे नीतीश कुमार

12) 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से होगा शुरू

13) छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में कलेक्टर-SP को पद से हटाया गया

14) चंद्रबाबू नायडू CM पद की शपथ लेने के बाद जा सकते हैं तिरुमाला मंदिर

15) बिहार के छपरा में वकील पिता-बेटे को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button