HPPWD: *सरकारी अधिकारी जब दूरदर्शिता से काम करते है कोई सख्त निर्णय लेते हैं तो उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ता है*


HPPWD: *सरकारी अधिकारी जब दूरदर्शिता से काम करते है कोई सख्त निर्णय लेते हैं तो उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ता है*

सरकारी अधिकारी जब दूरदर्शिता से काम करते है कोई सख्त निर्णय लेते हैं तो उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ता है ऐसा ही एक उद्धारण है उस वक्त के अधिशासी अभियंता इंजीनियर बी एम ठाकुर ने लिया था और इंफिनिटी के सामने एक pedestrian path पैदल पथ बनाया था तथा लोगों ने उसे समय इस बात का काफी विरोध किया था कि यहां पर सड़क तंग हो गई है परंतु उन्होंने अपने पक्के इरादों को कायम रखा और दिनेश बुटेल तथा गोकुल बुटेल से बात करके उनकी सहमति से कुछ थोड़ी सी जमीन उनके बगीचे से लेकर यह पेडेस्टल पाथ बनाया जिससे आज लोगों को काफी सुविधा हो रही है क्योंकि पालमपुर बंदला मार्ग पर पूरे पालमपुर शहर के लोग घूमने आते हैं पर्यटक लोग यहां पर फोटोग्राफी का आनंद लेते हैं यह रोड काफी व्यस्त रोड बन जाता है यहां पर बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे घूमने आते हैं कुछ लोग साइकलिंग भी करते हैं इस तरह से इस रोड पर काफी भीड़ रहती है परंतु पैदल चलने वालों के लिए यहां पर मुश्किल का समय होता है क्योंकि कुछ लोग बहुत स्पीड से गाड़ियां और विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालक तेज गति से यहां से गुजरते हैं जिसकी वजह से पैदल चलने वाले कई बार उनकी चपेट में आ जाते हैं और ऐसे पांच सात हाथ से हो भी चुके हैं जिसमें कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। जिस पैदल पथ की बात हो रही है यह केवल 300 मी का पेंच है अगर इसी तरह का कोई पैदल पथ और लंबे स्ट्रेच में बना दिया जाए तो लोगों को काफी सुविधा होगी और लोग दुर्घटनाओं से बच पाएंगे क्या ऐसे संभव है संभव तो है लेकिन इच्छा शक्ति कौन लाएगा और विरोध कौन सहन करेगा।



