HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

Kuwait Incident :-. *Tricity times morning news bulletin 14 June 2024*

Plane With Bodies Of 45 Indians Who Died In Kuwait Fire On Way To Kerala

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 14 June 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 14 जून, 2024 शुक्रवार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष अष्टमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, ज्येष्ठ |आज है धूमावती जयंती, वृषभ व्रत तथा दुर्गाष्टमी व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh

1) हिमाचल प्रदेश विधानसभा बाई इलेक्शन-2
भाजपा ने अपने तीनों असेंबली सीटों के उम्मीदवारों की सूची कर दी है जारी ! देहरा विधानसभा सीट से भाजपा ने होशियार सिंह चंबयाल, हमीरपुर से आशीष शर्मा, नालागढ़ विधानसभा सीट से भाजपा ने कृष्ण लाल ठाकुर को टिकट दिया है। वहीं काँग्रेस ने अभी अपनी सूची जारी नहीं की है ! मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू इस के लिए आज जाने वाले हैं दिल्ली !

2) हाहाकारी गर्मी से इस हफ्ते भी निजात नहीं मिलने के संकेत
हिमाचल प्रदेश के दस जिलों में भीषण लू चलने के पूर्वानुमान.! लू को लेकर येलो अलर्ट

3) बद्दी-बरोटीवाला के भूजल में पाए गए कैंसर पैदा करने वाले जहरीले तत्व, आईआईटी मंडी-जम्मू द्वारा जलीय सैंपलों की जांच में हुआ अहम खुलासा

तीन शोधकर्ताओं डॉ उत्सव राजपूत, डॉ दीपक स्वामी और डॉ नितिन जोशी की जांच टीम उस समय भौचक रह गई जब उन्होंने रैंडम सैंपलों की जांच करते हुए इनके अन्दर मानव जीवन के लिए घातक रसायन जस्ता, सीसा, कोबाल्ट, निकेल और क्रोमियम की घातक रूप से बढ़ी हुई मात्रा पाई । यह मात्रा सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के मुकाबले में कहीं ज्यादा है ! ऐसा दूषित पेयजल पीने से लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। बद्दी औद्योगिक क्षेत्र के भीतर 2013 से 2018 के बीच कैंसर और किडनी की बीमारी के भी बहुत मामले सामने आए हैं। इसी दिशा में शोध करने पहुंची इस टीम ने इसके पीछे के कारणों की खोजबीन शुरू की और इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि अगर जल्द से जल्द इस भू जल को बिना ट्रीटमेन्ट किए पिया जाना बंद नहीं कराया गया तो अगले दस वर्षों में इन क्षेत्रों की 40%se अधिक आबादी विभिन्न प्रकार तथा श्रेणियों के कैंसर अथवा किडनी रोगों से ग्रसित हो जाएगी ! उक्त टीम अपना शोध आगे भी जारी रखेगी

4) SDM कांगड़ा द्वारा सराहनीय पहल
मटौर पुल के नीचे से वॉलंटियर समूहों को साथ लेकर उठवा दिया सैंकड़ों किलो प्लास्टिक कचरा ! इस अवसर पर sdm ईशांत जसवाल ने वालंटियर सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें यह जागृति सभी दोस्तों को, संबंधियों को फैलाने का प्रयास करना होगा

5) ऊना : दौलतपुर चौक, गगरेट
ट्रक चोरी करने वाले गिरोह ने लोगों की नींद हराम की ! सूत्रों के अनुसार उक्त गिरोह पंजाब के मलेरकोटला के आसपास के इलाकों से समबन्ध रखता है ! उक्त गिरोहबाज पंजाब पुलिस में भी अपनी घुसपैठ रखते हैं.! उल्लेखनीय है कि जिला ऊना के किसी भी पत्रकार ने इस मामले में कवरेज करना आवश्यक नहीं समझा ! इसके बाद जिला कांगड़ा के पत्रकार रवि रौंखर आगे आए और मामले को पीड़ितों तक पहुंच कर कवर किया ! उस समय दर्शक दंग रह गए जब कैमरे पर ही पीड़ित ट्रक मालिक मर्द होते हुए भी फ़ूट फ़ूट कर रो दिया और अपनी व्यथा सुनाते हुए कहने लगा कि मेरा ट्रक ही मेरे जीवन यापन का एकमात्र सहारा था ! मेरे पास जमीन आदि भी कुछ खास नहीं है ! अब तो घर जाने का भी मन नहीं करता, सारा दिन यहां वहां भटकते हुए सोचता घूमता रहता हूं !
चोरी की गई कुछ गाडियों के नंबर निम्नलिखित हैं
HP 72 c 6266
HP 72d 4581
HP 19B 0135
(साभार रवि रौंखर.. वरिष्ठ पत्रकार)

6) ऊना : संतोखगढ़ गऊशाला कमेटी ने मृत गाय को लेकर पशु चिकित्सालय के गेट पर किया धरना प्रदर्शन

7) ऊना : लमलेहड़ी में सरकारी भूमि पर हो रहा अवैध कटान, वन विभाग सो रहा है

जिला के लमलेहड़ी गांव में सरकारी वन भूमि पर हो रहे अवैध कटान के हाल ही के मामले पर भू संरक्षण सहकारिता सभा नगनोली ने प्रशासन तथा वन विभाग से हमेशा की तरह फिर एक बार जांच की मांग की है और दोनों ही एक बार फिर शीत निद्रा में बेखबर सोए हुए हैं । बकौल सभा के सचिव श्री सुशील कुमार 11 जून को सभा के सदस्य और पर्यावरण प्रेमियोंं ने लमलेहड़ी ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया।
इस दौरान सभा को जानकारी मिली कि क्षेत्र के सरकारी जंगल से धड़ल्ले से अवैध कटान हो रहा है। इस दौरान रोजाना दो से तीन ट्रक अवैध रूप से लकड़ी लेकर जा रहे हैं। वहीं, इस पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कोई कार्रवाई तक नहीं कर रहे हैं। सभा का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से ही उक्त अवैध कटान का धंधा खूब मजे से फल-फूल रहा है। अगर स्पष्ट कहें तो जिला प्रशासन भी कागजी कार्रवाई करके ही इन मामलों अपने कर्तव्यों से इतिश्री करता नजर आया है। सभा के सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध कटान को लेकर उनकी टीम की तरफ से विभिन्न क्षेत्रों में इससे पूर्व में सरकारी भूमि से अवैध कटान के मामले वन विभाग व उपायुक्त के समक्ष रखे हैं। इन मामलों पर अभी तक प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। ऐसे में पर्यावरण को नुकसान पहुंचने के साथ-साथ सरकार को भी चूना लग रहा है।

Tricity times national news bulletin

1) ‘जो अहंकारी बन गए उन्हें 241 पर रोक दिया, जो राम विरोधी हैं वो 234 पर… प्रभु का न्याय है,’ बोले RSS नेता इंद्रेश कुमार

2) T20 World Cup: न्यूजीलैंड के अरमानों पर फिरा पानी… PNG को हराकर अफगानिस्तान सुपर 8 में

3) G7 से पहले इटली की संसद में क्यों चले लात-घूसे, जमकर हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

भारत ही नहीं सभी देशों के जनप्रतिनिधियों का यही हाल है, नैतिकताओं को ताक पर रखा सभी संसदीय प्रणालियों का अभिन्न अंग बनता जा रहा है.!

4) रायसेन (मध्य प्रदेश) पांच हाथी, 150 जवान और 11 दिन… आदमखोर बाघ का किया रेस्क्यू, 36 गांवों में थी दहशत

5) बांदा उत्तर प्रदेश
मजदूरों-किसानों के खातों से अचानक पैसा गायब… पीड़ितों ने बैंक पहुंचकर किया हंगामा

6) ‘मेरे खिलाफ एक गहरी साजिश हुई थी …’, रंगदारी मामले में जमानत मिल जाने के बाद बोले पप्पू यादव

7) 22 जुलाई को शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर सकती हैं नए कार्यकाल का पहला बजट

8) उद्धव को उनका वोट मिला जिनके लिए वे जनाब बालासाहब कहने लगे: फडणवीस

9) 90 साल की हुईं आमिर खान की अम्मी, जश्न में शामिल हुईं जूही चावला तथा अन्य हस्तियां

10) G7 के लिए इटली में PM मोदी, आउटरीच सेशन के अलावा मैक्रों, सुनक, मेलोनी से होगी मुलाकात

11) तिरुमाला पहुंचे चंद्रबाबू नायडू ने ली हिंदू धर्म की रक्षा की शपथ, कहा- देवस्थानम में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं

12) G7 के लिए इटली में PM मोदी, आउटरीच सेशन के अलावा मैक्रों, सुनक, मेलोनी से होगी मुलाकात, जेलेन्सकी से मुलाकात का कोई निर्धारित प्रोग्राम नहीं.!

13) कुवैत अग्निकांड: केरल के 30 लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज, 7 ICU में

14) MP: दतिया में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 4 की मौत

15) आंध्र प्रदेश: कृष्णा जिले में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत

16) कुवैत से 45 भारतीयों के शव ला रहा प्लेन 10.30 बजे पहुंचेगा कोच्चि

17) महाराष्ट्र: मुंबई के कई इलाकों में बारिश

18) दिल्ली: 22 जुलाई से शुरू हो सकता है संसद का मॉनसून सत्र, 9 अगस्त तक चलेगा सेशन- सूत्र

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button