Record Temperatures Scorch US West as Americans Sweat Through Extreme Heat. … *Tricity times morning news bulletin 08 July 2024*
समाज सेवा के क्षेत्र में स्व. स्वदेश चोपड़ा का रहा सराहनीय योगदान: मुकेश अग्निहोत्री*


ऊना:-समाज सेवा के क्षेत्र में स्व. स्वदेश चोपड़ा का रहा सराहनीय योगदान: मुकेश अग्निहोत्री*
*स्व. स्वदेश चोपड़ा जी की पुण्यतिथि पर आयोजित नि:शुल्क मैडीकल कैम्प में 454 मरीजों का जांचा स्वास्थ्य*
हिमाचल के खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि में की बढ़ोत्तरी: गोमा
रैत के चंबी मैदान में बेहतर सुविधाएं करवाई जाएंगी उपलब्ध
मण्डी, 06 जुलाई
भाषा एवम् संस्कृति विभाग जिला मंडी द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बगसयाड, जिला मंडी हिमाचल प्रदेश में दिनांक 06 जुलाई 2024 को संस्थान के परिसर में विश्व विख्यात साहित्यकार चंद्रधर शर्मा गुलेरी जी की जयंती भाव और भव्य पूर्ण तरीके से मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती बंदना से किया गया तथा इस पावन अवसर पर जिला भाषा अधिकारी, जिला मंडी द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,भाषण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया गया।
हमीरपुर :मतगणना की प्रक्रिया को अच्छी तरह समझें सभी अधिकारी: चंद्रभूषण त्रिपाठी
मतगणना सुपरवाइजरों और मतगणना सहायकों के प्रथम पूर्वाभ्यास में सामान्य पर्यवेक्षक ने दिए निर्देश
ऊना:डेयरी फॉर्म चलाकर आर्थिकी को सुदृढ़ बना रहे हैं देहलां के हरभजन सिंह*
*20 गाय व 6 भैंस पालकर प्रतिदिन बेच रहे एक से डेढ क्विंटल दूध, हो रही है अच्छी आमदन*
धर्मशाला, 06 जुलाई। कांगड़ा जिला में लगातार जारी बारिश को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है इस बाबत उपायुक्त हेमराज बैरवा ने उपमंडलाधिकारियों, तहसीलदारों तथा नायब तहसीलदारों सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों को फील्ड में डटे रहने के निर्देश भी दिए गए हैं
सोलन:राज्यपाल ने विद्यार्थियों से आधुनिक तकनीक और नवाचार अपनाने का किया आह्वान
राज्यपाल ने जेपी सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की
बिलासपुर, 6 जुलाई, 2024….मोहन राकेश द्वारा रचित आधुनिक हिंदी रंगमंच की कालजई रचना आषाढ़ का एक दिन नाटक स्त्री पुरुष संबंधों पर केंद्रित मोहन राकेश की लेखनी में संस्कृत के महान कवि कालिदास के जीवन को चित्रित करता है।
शिमला:ठाकुर राम लाल ने रखी प्रदेश के विकास की मजबूत नींव – रोहित ठाकुर
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज स्वर्गीय ठाकुर राम लाल की 22वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जुब्बल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।
मंडी: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 7 जुलाई को मंडी जिला के मुख्यालय में निजी सहायक तथा नर्सिंग ऑफिसर के लिए परीक्षा आयोजित की जायेगी। परीक्षा के लिए राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी, राजकीय विजय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्वायज मंडी तथा कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मंडी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया
क्रम संख्याः 200 रिकांग पिओ 06 जुलाई, 2024
सचिव, जिला विधिक सेवा एवं प्राधिकरण एवं वरिष्ठ न्यायाधीश किन्नौर जितेंद्र कुमार ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने इस अवसर पर पौधा रोपित कर अभियान का शुभारंभ किया तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के महत्व पर जानकारी प्रदान की तथा जलवायु परिवर्तन की ज्वलंत समस्या पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पौधारोपण अभियान के तहत जिला के विद्यालयों में पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से युवा पीढ़ी को पर्यावरण के संरक्षण की महत्ता बारे जागरूक किया जा रहा है।
चम्बा,5 जुलाई
जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि साक्षात्कार में कुल 304 पदों को भरा जाएगा। टेक्नोसिम ट्रेनिंग सर्विसेज द्वारा मारुति सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए स्टूडेंट ट्रेनी के 200 पदों को भरने के उद्देश्य से रोजगार उप कार्यालय सुंडला में 15 जुलाई को परिसर साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इसमें अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं कक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण और आयु सीमा 18 से 20 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थी को 16,500 रुपए तक मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।

- Expecting a ‘very important’ visit by PM Modi: Kremlin.
- Soldiers live on in people’s hearts: Mother of gallantry awardee officer.
- Delhi Lt Governor orders temporary halt in teachers’ transfer amid controversy.
- Fresh cracks appear in Himachal Pradesh’s Lindur village.