Today Kejriwal gets bail :*Tricity times morning news bulletin 12 July 2024*
The Supreme Court observed "mere interrogation does not allow arrest," as it granted interim bail to Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal in a money laundering case.
Tricity times morning news bulletin
12 July 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 12 जुलाई, 2024 शुक्रवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है |आषाढ़ शुक्ल पक्ष षष्ठी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, आषाढ़ |आज है षष्टी|
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) अवाहदेवी से अयोध्या बस रूट पर लगातार घाटे के चलते अब हफ्ते में सिर्फ एक दिन बस चलाएगा निगम ! कारण.. अपेक्षा के अनुरूप यात्री संख्या ही नहीं !
2) हिo प्रo Milkfed: प्रदेश के सरकारी उपक्रम मिल्कफेड के तीन उत्पाद अब बड़ी पैकिंग में भी होंगे लॉन्च ! ग्राहकों को दही का दो और पांच किलो का मटका भी मिलेगा.!
3) हमीरपुर के निवर्तमान विधायक और उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा से हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा शिमला के बालू गंज थाना में देर रात तक लगातार पूछताछ ! चंडीगढ़ तथा उत्तराखंड में महंगे होटलों में रुकने के कारण तथा खर्च बाबत पूछे गए सवाल ! महँगी हवाई यात्रा की व्यवस्था कहां से हुई इस पर भी हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बनाई है प्रश्नावली ! उल्लेखनीय है कि आशीष शर्मा को प्रदेश पुलिस ने पहले भी पूछताछ हेतु बुलावा भेजा था किंतु उन्होंने चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के चलते बाद में आने की बात कही थी ! Tricity times हिमाचल प्रदेश पुलिस अन्य बागियों को भी पूछताछ हेतु न्यौता भेजने के चक्कर में है.!
4) जनाब कजो लग्गे खज्जल करना गरीबां जो ?
धर्मशाला tricity times
यह उद्गार धर्मशाला के जोनल अस्पताल में आने वाले सभी रोगी तथा परिजनों के हैं.!
उल्लेखनीय है कि धर्मशाला का अस्पताल एक बड़े क्षेत्र को अपनी सेवाएं देता है और अधिकांश BPL तथा गरीबी रेखा से ऊपर नीचे जुड़े लोग चिकित्सा हेतु इसी अस्पताल पर निर्भर करते हैं.! अस्पताल में MD चिकित्सक के दो पद हैं जिनमे से केवल एक ही पद पर विशेषज्ञ चिकित्सक कविता ठाकुर मौजूद हैं ! जब तक चिकित्सक सीट पर मौजूद थीं तब तक यह अस्पताल जैसे तैसे सेवाएं दे रहा था किंतु जैसे ही उक्त चिकित्सक लंबी छुट्टी पर गईं. मानों अस्पताल की व्यवस्था को मरीजों के अतिभार के कारण लकवा मार गया है ! सूत्रों के मुताबिक उक्त MD चिकित्सक 20 जुलाई को दोबारा opd में मिलेंगी अतः पाठकों से अनुरोध है कि उससे पहले कहीं अन्य सरकारी अस्पताल की सेवाएं ले सकते हैं !
Tricity times news
1) सैलरी रोकने का आदेश, अनुशासनात्मक कार्रवाई… शिक्षकों की डिजिटल अटेंडेंस पर सख्त हुई योगी सरकार
2) शहीद की पत्नी का अपने सास ससुर संग दुर्व्यवहार ‘अंशुमान का कीर्ति चक्र लेकर मायके चली गई पत्नी’, शहीद के माता-पिता ने लगाए आरोप कहा कि अब ना फोन उठाती है ना ही मैसेज का जवाब देती है ! यहां तक कि शहीद की एक एक चीज़ अपने साथ लेकर मायके नोयडा चली गई है.!
3) बिहार में 54, UP में 43 और झारखंड में 35… कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, 100 से ज्यादा मौतें
4) केजरीवाल की याचिका पर आज SC सुनाएगा फैसला, गिरफ्तारी को दी है चुनौती
5) लखनऊ में बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी के भाई का घर चोरों ने खंगाला, बिखरा मिला सामान, FIR दर्ज
6) अमरिका हुआ मुखर
‘भारत के बजाए हमेशा चीन को चुनेंगे पुतिन…’, PM मोदी के रूस दौरे से चिढ़ा अमेरिका
7) बुढ़ापे की साइड इफेक्ट्स
जेलेंस्की को ‘पुतिन’ तो कमला हैरिस को बता दिया ‘ट्रंप’, जो बाइडेन की फिर फिसली जुबान
8) 11 सीट, 12 उम्मीदवार और रिसॉर्ट पॉलिटिक्स… महाराष्ट्र में आज MLC चुनाव, कौन करेगा खेला?
9) कर्नाटक ‘अगर घोटाला हुआ है तो जमीन वापस ले लो…’, पत्नी घिरीं तो बोले CM सिद्धारमैया
10) देश भर में मॉनसूनी आफत! यूपी-बिहार से मुंबई तक इन राज्यों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी