*पूर्व सैनिक लीग की मासिक बैठक शनिवार को लीग कार्यालय पालमपुर में हुई सम्प्पन*
*पूर्व सैनिक लीग की मासिक बैठक शनिवार को लीग कार्यालय पालमपुर में हुई सम्प्पन*
पालमपुर : पूर्व सैनिक लीग की मासिक बैठक शनिवार को लीग कार्यालय भवन में कार्यकारी अध्यक्ष कैप्टन रमेश डढवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें पूर्व सैनिकों, वीर नारियों सहित सैनिक परिवारों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बैठक में सर्वप्रथम जम्मू के कठुआ में बलिदान हुए सैनिकों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसकी जानकारी देते हुए लीग प्रवक्ता कुलदीप राणा ने बताया कि सीएसडी कैंटीन से मिलने वाले प्रॉफिट में पूर्व सैनिकों का भी अधिकार है। लेकिन कैंटीन प्रशासन ने सैनिक लीग की मिलने वाला लाभ का हिस्सा बंद कर दिया है। लीग कार्यकारिणी ने इसकी बहाली के लिए संबंधित कार्यालय से पत्राचार करने का निर्णय लिया। इसके साथ सीएसडी कैंटीन में ऑनलाइन पेमेंट की जगह नकद राशि का प्रावधान करने की मांग भी उठी। एटीएम चलाने में असमर्थता के कारण अधिकतर लोगों ने एटीएम या अन्य ऑनलाइन पेमेंट सुविधा नहीं ली है। इसके अभाव में पूर्व सैनिकों को सीएसडी कैंटीन में सामान लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रमेश डढवाल ने लीग कार्यालय भवन की भूमि को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि भवन में लीग का 40 वर्ष पुराना कब्जा है, वहीं इसकी मरम्मत व रखरखाव के लिए लाखों रुपए खर्च हुए हैं। लीग के आग्रह पर सेना छावनी होल्टा सहित सांसद और राज्य सरकार ने भी रखरखाव में योगदान दिया है। उन्होंने वर्तमान सरकार और राजस्व विभाग से इस भवन को पूर्व सैनिक लीग के नाम करने की अपील की।
इस मौके पर डॉ राम कुमार, करतार चंद, गगन सिंह ठाकुर, संतोष कुमार, एसएन नाग, अनिल अवस्थी, प्रकाश चंद, संतोष कटोच, सुरेश चंद, कुलदीप सिंह, प्रदीप ठाकुर, केसी कटोच, एचएस गुलेरिया, प्रधान सिंह, भूमि सिंह, बीएस जमवाल, अमर कौंडल, ईश्वर सिंह, डीएस कपूर, मूलराज, इंद्रजीत सिंह व मीरा देवी आदि सहित लगभग 60 पूर्व सैनिक मौजूद रहे।