*इग्नू द्वारा बत्रा कॉलेज पालमपुर में ऑनलाइन ऑफलाइन मोड पर प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन*
*इग्नू द्वारा बत्रा कॉलेज पालमपुर में ऑनलाइन ऑफलाइन मोड पर प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन*
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में संस्थान की इग्नू इकाई ने सत्र 2024-25 के लिए नवोदित विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज़ आयोजन किया गया। इस अवसर पर इग्नू इकाई के समन्वयक डॉ सुनील कटोच ने इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों , पंजीकरण प्रक्रिया,प्रोग्रामों और सेवाओं से प्रशिक्षुओं को अवगत करवाया तथा इग्नू के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने के उपयोग भी बताएं। विभिन्न पाठ्यक्रमों के साथ-साथ रोजगारोन्मुख संबंधित कोर्सों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर मौजूद रसायन विभाग की प्राध्यापिका प्रोफेसर रेनू डोगरा ने इग्नू के भिन्न-भिन्न विषयों ,विषयों से जुड़े संदर्भों और तथ्यों से प्रशिक्षुओं को अवगत करवाया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने अपने अपने विषयों के बारे में जिज्ञासाओं का समाधान डॉ कटोच और प्रोफेसर रेनू डोगरा से किया। प्रशिक्षुओं ने संस्थान में इग्नू परीक्षा केंद्र खोलने और स्नातकोत्तर स्तर पर विभिन्न विषयों जैसे हिंदी ,अंग्रेजी ,राजनीति, इतिहास और अर्थशास्त्र आदि कार्यक्रम प्रारंभ करने की मांग रखी।