Paris Olympics :*Tricity times Sunday HP news update*
Tricity times Sunday HP news update
28 July 2024
ट्राई सिटी टाइम्स रविवार न्यूज़ अपडेट
दिनाँक 28 जुलाई 2024
संकलन : नवल किशोर शर्मा
नूरपुर ( रैहन, भरमाड़, फतेहपुर)
जवाली-जसूर मार्ग पर बस तथा स्कूटी की टक्कर में घायल स्कूटी चालक नीरजा (45) पत्नी प्रदीप कुमार निवासी भरमाड़ की देर शाम अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। सूत्रों के अनुसार मृतका नीरजा देवी शनिवार शाम अपनी स्कूटी पर अपने मायके राजा का तालाब की ओर जा रही थी कि वाली से आ रही तेज रफ्तार निजी बस ने हरनोटा फाटक के निकट अनियंत्रित हो कर उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
बस टक्कर लगने स्कूटी सवार महिला बुरी तरह ज़ख्मी हो गई । आसपास मौजूद लोगों द्वारा आनन फानन में महिला को साथ के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया उसके बाद हालत गम्भीर जान उनके परिजन उसे पठानकोट के एक नामी निजी अस्पताल ले गए लेकिन देर रात को महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। नीरजा पत्नी प्रदीप कुमार जिला चंबा के एक सरकारी स्कूल में बतौर टीजीटी अध्यापिका के रूप में कार्यरत थी। जवाली पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस तेज रफ्तार से वाहन चलाने का मामला दर्ज करके महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उक्त लापरवाह चालक पर आगामी बनती कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रतन ने प्रेस को बताया है कि पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा दोषी चालक पर अदालत में मुकदमा दिया जाएगा.!
पेरिस ओलंपिक – 2024 में देश की बेटी मनु भाकर ने 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीत कर दुनिया में भारत को गौरवान्वित किया है। यह हम सबके लिए गौरव का विषय है।