International Tiger Day,: *पालमपुर विज्ञान केन्द्र, पालमपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस-2024*
International Tiger Day, also known as Global Tiger Day or World Tiger Day, is celebrated annually on July 29 to raise awareness about the challenges and dangers that tigers face around the world. The day also aims to highlight the importance of tigers to the ecosystem and to encourage people to protect the species from extinction. The first International Tiger Day was celebrated in 2010 at the Saint Petersburg Tiger Summit in Russia. According to the World Wildlife Fund (WWF), there are only around 3,900 wild tigers left in the world. In India, Project Tiger was launched in 1973 to help save tigers, which are the country's national animal.
पालमपुर विज्ञान केन्द्र, पालमपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस-2024
दिनांक : 29 जुलाई 2024
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के उपलक्ष्य पर पालमपुर विज्ञान केन्द्र, पालमपुर में विद्यार्थियों, शिक्षकों व सामान्य आगंतुकों के लिया लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यान व ओपन हाउस प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का आगाज़, परियोजना समन्वयक के लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यान से हुआ । उन्होंने सतत् विकास लक्ष्यों व जलवायु परिवर्तन जैसे ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार रखे । इसके साथ ही उन्होंने दैनिक जीवन में अपनाये जाने योग्य कुछ सुझाव भी श्रोताओं के साथ साँझ किया । उन्होंने अपने वक्तव्य के अंत में समस्त सतत् लक्ष्यों को पूर्ण करने की प्रतिज्ञा सभी को दिलवाई ।
तद्पश्चात, सभी के लिए ‘प्रोजेक्ट चीता : चीता पुनर्वास कार्यक्रम’ विषय पर एक ओपन हाउस प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया । इस प्रश्नोत्तरी में, प्रोजेक्ट चीता व अन्य बड़ी बिल्लियाँ से संबंधित परियोजनाओं, संबंधित संस्थायें, विभाग व एजेंसियाँ और महत्वपूर्ण तथ्यों पर कई सवाल पूछे गये तथा सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । पालमपुर विज्ञान केन्द्र, पालमपुर के द्वारा सभी उपस्थित दर्शकों व प्रतिभागियों को साधुवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई ।
***