HimachalMorning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 30 July 2024*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 30 July 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 30 जुलाई, 2024 मंगलवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष दशमी तिथि है |श्रावण कृष्ण पक्ष दशमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, आषाढ़

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) बरसात की आवृति थोड़ी सी बढ़ते ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में चट्टानें खिसकने और मलबा गिरने के समाचार आने शुरू ! बैजनाथ के निकट जिला कांगड़ा तथा जिला मंडी के सीमांत गांव घट्टा में रोगी को लेकर जा रही 108 एम्बुलेंस पर सुबह सुबह चट्टानों के गिरने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पठानकोट मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग 20-21 यातायात के लिए पूरी तरह बाधित हो गया !

2) वैध जांच या तिलमिलाहट ?
शिमला पुलिस धमक पड़ी गुरुग्राम स्थित हेलिकॉप्टर कंपनी के दफ्तर में !!! खंगाल डाला सारा रिकार्ड !
राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद बागी हुए नौ विधायकों को हवाई सेवाएं उपलब्ध करवाने के मामले में हिमाचल प्रदेश पुलिस ने गुरुग्राम में हेलिकाॅप्टर कंपनी के कार्यालय में अचानक दबिश दी । पुलिस हवाई सेवाओं पर हुए खर्च का रिकॉर्ड जुटाने की फ़िराक़ में है। कुल मिलाकर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उक्त हवाई यात्राओं को स्पांसर करने वाला कौन था ? वहीं प्रदेश भाजपा की ओर से इस प्रकरण पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.!

3) पठानकोट से कांगड़ा फोरलेन निर्माण के दौरान राजमार्ग पर जलभराव के चलते वाहनों के फिसलने और दुर्घटनाग्रस्त होने को लेकर सांसद राजीव भारद्वाज के तेवर हुए सख्त ! कहा, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सुस्ती त्यागे और इस राजमार्ग पर जनमानस की सुरक्षा के उपायों पर ध्यान दे !

4) हिमाचल प्रदेश मौसम अपडेट… प्रदेश के विभिन्न भागों में अगले 48 घण्टे तेज बारिश का मौसम अपडेट है ! Tricity times अनुरोध करता है कि पाठक अनावश्यक यात्रा करने से बचें और जहां तक सम्भव हो जोखिम उठाने से बचें ! वहीं जिला कुल्लू के तोष में बादल फटने से भरी तबाही का समाचार है.! एक बड़ा पुल बह गया है , घरों में भरा है बाढ़ का पानी; जिला भर में है भारी बारिश का अलर्ट

5) कुल्लू जिला के भूंतर में प्रशासन द्वारा पचास दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जे हटाए गए !

6) प्रदेश के समस्त उपभोक्ताओं के लिए एक वक़्ती राहत…
अभी बिजली सब्सिडी बंद करने में लगेगा थोड़ा सा समय, दरअसल पात्र तथा अपात्र उपभोक्ताओं के चयन में उलझा बोर्ड लिमिटेड

7) शिमला : एक खूबसूरत पहल… अब एक पेड़ लगाने के बाद ही पास होगा मकान का नक्शा !
नगर निगम शिमला अब एक पेड़ लगाने के बाद ही भवन का नक्शा पास करेगा। नगर निगम सदन ने इस नियम को स्वीकृति प्रदान कर दी है। सदन में इस प्रस्ताव को चर्चा के लिए लाया गया था । इसमें शिमला शहर को हरा-भरा बनाए रखने के लिए इस मुहिम को शुरू करने बाबत उक्त निर्णय लिया गया। भवन मालिक का नक्शा तभी पास होगा,जब वह अपने भवन के नक्शे के साथ एक नया पेड़ लगाने का वायदा करेगा व उसकी समुचित देखभाल भी करेगा।

Tricity times national news bulletin

1) केरल : प्रमुख विपक्षी दल काँग्रेस का फेवरिट स्टेशन भीषण बाड़ की चपेट में.!
वायनाड में भीषण बारिश के बीच लैंडस्लाइड, मलबे में दबे 100 से ज्यादा लोग, 11 की मौत… रेस्क्यू के लिए सेना तैनात
वायनाड में बारिश के बीच दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां लैंडस्लाइड के बाद करीब 100 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए हैं. 16 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालात इतने भयावह हैं कि महामाई फैलने की पूरी पूरी आशंका है.!

2) झारखंड में बड़ा रेल हादसा, चक्रधरपुर में हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, दो की मौत 20 घायल

3) Jio Bharat J1 बेसिक फोन की सेल शुरू, 1799 रुपये के फोन मिल रहा Live TV, UPI और एक साल का सस्ते वाला जियो कालिंग एंव डाटा प्लान !

मार्केट में jio के अधिकांश नंबरों के पोर्ट हो कर दूसरे सर्विस प्रोवाइडर के पास चले जाने के बाद रिलायन्स समूह द्वारा इसी डैमेज कंट्रोल उपाय के रूप में देखा जा रहा है.! उल्लेखनीय है कि रिलायंस टेलीकाम के शेयरों की कीमत में गिरावट के चलते भी उक्त कदम उठाया गया है.!

4) भूखे भेड़िये : उत्तर प्रदेश (फिरोजाबाद)
दहेज में नहीं मिली 15 लाख की कार तो ससुरालवालों ने कर दी नई नवेली दुल्हन की निर्मम हत्या

5) उत्तर प्रदेश : बिजनौर में दो कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत, गंगाजल लेने जा रहे थे हरिद्वार

6) 2047 तक भारत कैसे बनेगा विकसित राष्ट्र? नाीति आयोग की आई रिपोर्ट…. रिपोर्ट में है हर पहलू पर एक-एक बात की विवेचना

7) राहुल गांधी के बेलौस भाषण पर फिर चली कैंची, संसदीय रिकॉर्ड से हटाए गए 4 अनावश्यक फूहड़ शब्द

8) वायनाड में भूस्खलन को लेकर केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव नोटिस

9) झारखंड रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई दो, 20 लोग घायल

10) मौसम विभाग ने उत्तरी केरल, वायनाड, कन्नूर, कोझिकोड समेत 5 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट

11) राजीव खंडेलवाल ने PAK कलाकारों पर बैन को बताया गलत, बोले ‘ये पॉलिटिशियन अपना एजेंडा फिट करने लगे हैं’

12) दिल्ली : बुराडी… गहरे नाले में गिरी कार, एक शख्स की मौत, गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव

13) Any desk से स्क्रीन शेयर करके सॉल्व कराया NET का पेपर? सुभारती से UP STF ने 4 को किया ग‍िरफ्तार

14) 1 अगस्त से कर सकेंगे CAT परीक्षा के लिए अप्लाई, IIM कोलकाता ने जारी किया नोटफिकेशन

15) ‘मैंने भी ओल्ड राजेंद्र नगर के बेसमेंट में पढ़ाई की है’….X पर फूटा UPSC अभ्यर्थ‍ियों का गुस्सा

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button