*वेदांता हृदय एवं सामान्य रोग क्लिनिक घुग्घर पालमपुर में 29 सितंबर तक हृदय दिवस के एवज में सभी जांच पर मिलेगी भारी छूट*


*वेदांता हृदय एवं सामान्य रोग क्लिनिक घुग्घर पालमपुर में 29 सितंबर तक हृदय दिवस के एवज में सभी जांच पर मिलेगी भारी छूट*

पालमपुर : सबके लिए स्वस्थ स्वास्थ्य की सोच को लेकर पालमपुर में संचालित वेदांता हृदय एवं सामान्य रोग क्लिनिक घुग्घर ने 29 सितंबर तक हृदय दिवस के एवज में सभी जांच पर भारी छूट देने का निर्णय लिया है। रोगी इसका लाभ लेकर सस्ती दरों पर उपचार सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। क्लिनिक के संचालक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ आदर्श भार्गव ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर उन्होंने सभी प्रकार के प्रयोगशाला जांच में छूट का प्रविधान किया है। हृदय रोगियों के लिए एक माह तक इको और टीएमटी टेस्ट के लिए मात्र 1499 रुपए देय होंगे। डॉ भार्गव ने बताया कि क्लिनिक में इसके अलावा ईसीजी, होल्टर स्टडी, पल्मनरी फंक्शन टेस्ट, ईईजी व अन्य प्रयोगशाला टेस्ट किए जाते हैं। वहीं विशेष और किफायती स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने इलाकवासियों से इस छूट का लाभ लेने का आह्वान किया।