*”जी.जी.डी.एस.डी कॉलेज राजपुर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम” “विद्यार्थियों की सृजनात्मकता ने मोहा सबका मन”*
पोस्टर मेकिंग में महक ने मारी बाजी"
“जी.जी.डी.एस.डी कॉलेज राजपुर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम”
“विद्यार्थियों की सृजनात्मकता ने मोहा सबका मन”
” फेस पेंटिंग में दीपाली और साक्षी रहे प्रथम
“पोस्टर मेकिंग में महक ने मारी बाजी”
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म (जीजीडीएसडी) कॉलेज राजपुर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व को लेकर ‘देश भक्ति’ कार्यक्रम आयोजित किया गया । महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने फेस पेंटिंग और पोस्टर मेकिंग के जरिए विकसित भारत और देश भक्ति का संदेश दिया। भारतीय सभ्यता और संस्कृति के पहचान, नवीन भारत के अनेक सपने और उन्नति पथ पर अग्रसर भारत का परचम विश्व भर में किस प्रकार कायम है इसका संदेश छात्रों ने अपने प्रतिभा के माध्यम से पोस्टर की व्याख्या कर के समझाया। महाविद्यालय के प्राध्यापक सुमन कुमार, डॉ. ध्रुव देव शर्मा , वनीत ठाकुर , ईशा चावला, डॉ. गीता और डॉ. राधिका ने निर्णायक की भूमिका निभाई। महाविद्यालय के निदेशक व प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने विद्यार्थियों की सृजनात्मकता की सराहना करते हुए विजेताओं को सम्मानित किया।
फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में दीपाली और साक्षी प्रथम , रितिका और अमिशा द्वितीय,सिमरन और अंशुल तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग में महक प्रथम,अंशिका द्वितीय और अक्षिता तृतीय स्थान पर रहे।