*Tricity times morning news bulletin 21 August 2024*
पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से महिला की मौत, शिमला-मंडी में एनएच पर भूस्खलन
Tricity times morning news bulletin 21 August 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 20 अगस्त, 2024 मंगलवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है | भाद्रपद कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, श्रावण
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times news
1) हिमाचल प्रदेश के डीपुओं में अब मिलेगा राशन महंगा ! सरकार ने कर ली है बाकायदा तैयारी, आटे का नया मूल्य नौ रुपये तीस पैसा से बढ़ा कर 12 रुपये किया जाएगा तथा चावल का मूल्य 10 रुपये से बढ़ा कर 13 रुपये प्रति किलो कर दिया गया है !
2) पालमपुर (कांगड़ा) संगठनात्मक जिला पालमपुर के भाजपाई आज गरजेंगे सुखविंदर सुखू सरकार के विरुद्ध.! उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय की भूमि असंगत तरीके से पर्यटन विभाग को हस्तांतरित कर दी है ! जिसके खिलाफ भाजपा शुरू से ही विरोध करती आई है !
3) नूरपुर (कांगड़ा) वाह जी वाह हिमाचल प्रदेश पुलिस…. आप तो छा गए !
अपराध जिला नूरपुर के पुलिस स्टाफ ने दबंग कार्यवाही करते हुए चक्की खड्ड में खनन करते मौके पर ही पकड़ीं तीन जेसीबी मशीनें और आठ ट्रैक्टर ! किए सभी वाहन जब्त और अब इनके मालिकों को कार्यवाही का कड़वा कानूनी काढ़ा पिलाया जाएगा ! आम जनमानस ने पुलिस की उक्त कार्यवाही की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि शुक्रिया नूरपुर पुलिस जो आपने इनकी गुंडागर्दी और बदमाशियों पर इन्हें उचित सबक सिखाया है ! बस अब यह सिलसिला रुकने ना पाए ! नूरपुर पुलिस ने बताया है कि 11 लोगों को मौके पर मौजूद होने के चलते नामजद अभियुक्त बनाया गया है और बाकी बड़ी मछलियों का भी नम्बर लगाया जाएगा, बचकर कोई निकल नहीं पाएगा !
4) ऊना…. (कुटलैहड़) विधायक विवेक शर्मा विक्कू ने कायम कर दी है प्रशासनिक कौशल और विकास की मिसाल, फिर चाहे वो प्राथमिक पाठशालाओं के अध्यापकों को टैब बांटने की बात हो या फिर आम जनमानस की समस्याओं का निवारण करने का प्रयास हो.! विकास शर्मा ने बीते कल पिपलू के नरसिंह देव मन्दिर के लिए भूमि आबंटित करने के लिए खुद उक्त क्षेत्र का दौरा किया और इस के लिए मौजूद सभी स्थानीय वासियों के सुझाव लिए ! उल्लेखनीय है कि निर्जला एकादशी के अवसर पर एक सप्ताह का यह मेला सदियों से प्रतिवर्ष यहां आयोजित किया जाता रहा है ! वयोवृद्ध बुजुर्गों का कहना है कि उनको भी उनके बुजुर्गों ने यही बताया था कि यह मेला अति प्राचीन काल से ही प्रतिवर्ष आयोजित होता आ रहा है और इसकी शुरुआत कब हुई कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं है !
किन्तु जनसँख्या घनत्व बढ़ने के कारण तथा आयोजन स्थल और मन्दिर के ऊंची पहाड़ी चोटी पर स्थित होने के कारण अब मेले के लिए जगह कम पड़ने लगी है !
Tricity times news
1) केवल जितने कि गारंटी वाले उम्मीदवारों को ही दिए जाएं काँग्रेस पार्टी के टिकट… राहुल गांधी
2) हाथरस-उन्नाव मामले की जांच करने वाले CBI अधिकारी करेंगे कोलकाता रेप और मर्डर मामले की जांच
3) पाकिस्तान के बाद PoK में भी मिला MPox का केस, सऊदी अरब से लौटा था शख्स
4) उत्तर प्रदेश गोंडा: जीजा करता था छेड़छाड़, परेशान होकर दो बहनों ने नदी में कूदकर दे दी जान
5) जम्मू-कश्मीर चुनाव: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दी ये 12 चुनावी गारंटी, BJP ने बताया राष्ट्रविरोधी… धारा 370 को दोबारा रिस्टोर करने तथा आतंकी कैदियों को छोड़ने के हैं किए वायदे
6) ‘ये डबल इंजन का डबल पावर’, हाजीपुर के होटल में बमबारी पर तेजस्वी ने सरकार को घेरा
7) डॉक्टर कर रहे हैं सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट की डिमांड लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय को इस बात पर है एतराज
8) CBI जांच की निगरानी के लिए रिटायर्ड जजों की समिति बनाने की मांग… कोलकाता कांड में SC में आज सुनवाई
9) जम्मू-कश्मीर में आज से विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू, 24 सीटों के लिए अधिसूचना जारी
10) पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान लड़ेंगे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर पद का चुनाव
11) कोलकाता रेप-मर्डर केस में आज 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई