Uncategorized

*अब इन्साफ संस्था लाहला में प्रस्तावित त्रिमूर्ति शहीद स्मारक ( वन वाटिका ) के निर्माण का गम्भीरता से करेगी प्रयास :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक*

1 Tct

अब इन्साफ संस्था लाहला में प्रस्तावित त्रिमूर्ति शहीद स्मारक ( वन वाटिका ) के निर्माण का गम्भीरता से करेगी प्रयास :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक

Tct chief editor

…. यह विचार समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने संस्था द्वारा बाबा अनन्त राम मन्दिर परिसर लाहला में आयोजित अपने सातवें वन महोत्सव में व्यक्त किये । इस अवसर पर अध्यक्ष इन्साफ ने कहा कि यह सर्वविदित है संस्था के अथक प्रयासों से ही डाढ में परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ व विन्द्रावन में परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बतरा के नाम की वन वाटिका अर्थात स्मारक बनने जा रहे है। जिसके लिए प्रदेश व केन्द्र सरकार के अतिरिक्त सांसद निधि से 4 करोड़ 60 लाख रुपये के धन का प्रावधान करवा दिया गया है। अव संस्था उसी तर्ज पर यहाँ त्रिमूर्ति शहीद स्मारक के निर्माण का गम्भीरता के साथ प्रयास करेगी । पूर्व विधायक ने बताया कि इसी क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रांम पंचायत हंगलो से 1962 के भारत-चीन युद्ध में शहीद हुए चौधरी परस राम व 1971 की भारत- पाक लड़ाई में शहीद हुए ग्रांम पंचायत लाहला से परस राम चौहान व ग्रांम पंचायत बगोडा से शहीद हुए पुन्नू राम धीमान की यादगार में इस स्थल को शहीदों की यादगार में विकसित किया जाएगा । पूर्व विधायक ने बताया कि शहीद चौधरी परस राम के सुपुत्र सूबेदार मेजर अमर सिंह का कहना है कि जव उनके पिता शहीद हुए थे तो वह मात्र एक महिने के थे ओर जव रोशन लाल चौहान जी शहीद हुए तो उनके सुपुत्र इंजीनियर जगदीश चन्द चौहान केवल आठ साल के थे। इन शहीद परिवारों के दोनो बेटों का कहना है कि उनके पिता जी ने मातृ भूमि की रक्षा करते करते सर्वोच्च बलिदान दिया लेकिन आज दिन तक उनकी शहादत को किसी ने याद नहीं किया । यह पहला मोका है कि देस के प्रति न्योछाबर उनकी कुर्बानी को देखते हुए कोई संस्था ने उनके सम्मान में इस प्रकार का समारोह आयोजित किया । इसी कार्यक्रम के माध्यम से नेचर ब्लूम रिजॉर्ट दराटी में रखे सम्मान समारोह में संस्था ने मुख्य अतिथि श्री शान्ता कुमार जी( पूर्व मुख्यमन्त्री) के कर कमलों से सूबेदार मेजर चौधरी धर्म चन्द निवासी बगोडा को राष्ट्र प्रहरी , आदित्य राणा निवासी चचियां को प्रदेश गौरव व श्रीमती आशु बलोरिया जी को नशा मुक्ति समाजिक चेतना सम्मान से सम्मानित किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button