*GGDSD,जी जी डी एस डी कालेज में मनाया गया पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस” सीएसआईआर-आईएचबीटी के प्रधान वैज्ञानिक ने दिया “व्याख्यान*
“जी जी डी एस डी कालेज में मनाया गया पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस”
सी एस आई आर-आईएचबीटी के प्रधान वैज्ञानिक ने दिया “व्याख्यान”
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म (जीजीडीएसडी) राजपुर कालेज में पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया। सीएसआईआर आईएचबीटी में बतौर प्रिंसीपल साइंटिस्ट कार्यरत डॉक्टर अमित चावला ने कालेज के विद्यार्थियों को इस अवसर पर व्याख्यान दिया।
चंद्रयान-3 मिशन की ऐतिहासिक सफलता की याद में 23 अगस्त को आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में घोषित किया गया है, जो भारत की बढ़ती अंतरिक्ष क्षमताओं का प्रतीक है। इसी उपलक्ष में महाविद्यालय में इस व्याख्यान का आयोजन किया गया । प्रिंसीपल साइंटिस्ट डाक्टर अमित चावला ने विद्यार्थियों को बताया कि कैसे विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर के साथ चंद्रयान-3 मिशन ने 23 अगस्त 2023 को चंद्रमा पर सफलतापूर्वक उतरकर इतिहास रचा और विश्व में अपना नाम रोशन किया। उन्होंने छात्रों को रिमोट सेंसिंग के बारे में जानकारी देते हुए अंतरिक्ष के अनेक राज विद्यार्थियों के सामने खोले। उन्होंने अपने व्याख्यान में विभिन्न सेटीलाइट्स की जानकारी भी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को अंतरिक्ष के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए भी प्रेरित किया और इस क्षेत्र में रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों की भी जानकारी दी। उन्होंने सीएसआईआर – आईएचबीटी में किए जा रहे कार्यों से भी छात्रों को रूबरू करवाया और उन्हें संस्थान आकर वहां होने वाली वैज्ञानिक गतिविधियों को देखने के लिए आमंत्रित भी किया।
महाविद्यालय के निदेशक और प्रधानाचार्य डॉक्टर विवेक शर्मा ने डॉक्टर अमित चावला को महाविद्यालय के विद्यार्थियों को इस दिवस पर व्याख्यान देने के लिए धन्यवाद दिया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक सुमन कुमार और डॉक्टर ध्रुव देव शर्मा तथा विज्ञान संकाय के प्राध्यापक अनीश कुमार ने मुख्यातिथि को फूल,मफलर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। व्याख्यान के अंत में प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉक्टर अमित कुमार ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए ।
कार्यक्रम का मंच संचालन अरविंद कुमार ने किया। इस अवसर पर विज्ञान संकाय तथा अन्य विभागों के प्राध्यापक, ईशा चावला, डॉक्टर अनिता कुमारी, डॉक्टर शिल्पी , सुकांत अवस्थी, डॉक्टर ऊषा शर्मा, मंजू कुमारी, मीनाक्षी,अदिति शर्मा भी उपस्थित रहे ।
—
महाविद्यालय में आज दास व्यापार और उसके उन्मूलन की याद के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्राध्यापक डॉक्टर ध्रुव देव शर्मा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को इस दिवस के बारे में बताते हुए उनके द्वारा बनाए गए पोस्टर और निबधों का अवलोकन किया।