Palampur: “शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की 50वीं जयंती पर अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन”*


Palampur: “शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की 50वीं जयंती पर अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन”*

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज 9 सितंबर को परमवीर चक्र विजेता बलिदानी कैप्टन विक्रम बत्रा की 50 जयंती के अवसर पर अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता श्री जी एल बत्रा जी ने शिरकत की। इस अवसर पर अशोक चक्र विजेता मेजर सुधीर वालिया की बहन आशा अहलूवालिया, मीनाक्षी वालिया और बहनोई प्रवीण अहलूवालिया , केएलवी डी ए वी कॉलेज के निदेशक डॉ राजेंद्र सिंह राणा, पी टी ए प्रेसिडेंट श्री विक्रमजीत सिंह ,ओ एस ए प्रेसिडेंट श्री आशीष कुमार तथा ओ एस ए जनरल सेक्रेटरी मिस्टर नितेश सूद और ओ एस ए जॉइंट सेक्रेटरी श्री कुशाल , ब्लॉक कांग्रेस प्रेसिडेंट श्री त्रिलोक चंद और वाइस प्रेसिडेंट श्री कुलदीप विशेष रूप से उपस्थित हुए।इन सभी को विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया।
मुख्यातिथि श्री जी एल बत्रा जी ने बलिदानी बेटे कैप्टन विक्रम बत्रा की संस्थान के परिसर में स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्राचार्य डॉ महेंद्र पाल ने मुख्यातिथि , प्रतियोगिताओं के मूल्यांकन हेतु बाहर से आमंत्रित निर्णायक मंडल तथा अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और वीर सपूत कैप्टन विक्रम बत्रा तथा अन्य शहीदों की शूरवीरता का स्मरण करते हुए उनके प्रेरणादायक प्रसंगों पर प्रकाश डाला। श्री जी एल बत्रा जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि पालमपुर को पहचान यहां की पवित्र भूमि पर जन्मे वीर सपूतों ने अदम्य साहस और शौर्य गाथाओं से प्राप्त हुई है। आज के युवाओं को उनके आदर्शवादी व्यक्तित्व और वीरता भरे कारनामों से प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए। इस अवसर पर संस्थान में आयोजित की गई अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में लगभग 16 महाविद्यालयों ने सक्रिय प्रतिभागिता दर्ज की ।इन प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे :—एकल लोक गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय के मोहित कुमार, द्वितीय स्थान पर राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के नवीन, तृतीय स्थान पर राजकीय महाविद्यालय के सुजल जबकि सांत्वना पुरस्कार नगरोटा बगवां की ऋतु भटिया और राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ की प्रियांशी को प्राप्त हुआ। कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ की पूनम , द्वितीय स्थान पर राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के पीयूष , तृतीय स्थान पर राजकीय महाविद्यालय शाहपुर की दीपाक्षी और सांत्वना पुरस्कार राजकीय महाविद्यालय खुंडिया की शिवानी राणा को और राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर की कनिका शर्मा को प्राप्त हुआ।रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला की शमा कुमारी को, द्वितीय स्थान राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के अंशुल भट्ट को, तृतीय स्थान राजकीय महाविद्यालय खुंडिया की दीक्षा को तथा सांत्वना पुरस्कार केएलबी डी ए वी कॉलेज की कंचन कुमारी और राजकीय महाविद्यालय शाहपुर की कार्तिका को प्राप्त हुआ। आन दी स्पॉट पेंटिंग में प्रथम स्थान राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बागवान के वंश कुमार को ,द्वितीय स्थान राजकीय महाविद्यालय पालमपुर की श्रेया कुमारी को ,तृतीय स्थान गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय राजपुर की शिवांगी को तथा सांत्वना पुरस्कार राजकीय शिक्षा महाविद्यालय प्रिया देवी को और राजकीय महाविद्यालय खुंडियां शिवानी देवी को प्राप्त हुआ। समस्त प्रतियोगिताओं के लिए निर्धारित किए गए निर्णायक मंडल में कविता पाठ प्रतियोगिता में डॉ सुशील कुमार फुल्ल,मैडम सरोज परमार,डॉ मस्तराम, एकल लोक गायन प्रतियोगिता में डॉ संजीव कुमार, श्री नरेंद्र सिंह तथा श्री संदीप शर्मा, रंगोली प्रतियोगिता में प्रो अरुण चंद्र ,डॉ अनुपम डोगरा ,डॉ अनीता सरोच जबकि स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में डॉ संजय गुप्ता, डॉ सुरेश शर्मा और डॉ अजय ठाकुर ने निर्णायक की भूमिका निभाई।सभी विजेता प्रतिभागियों और निर्णायक मंडल के सदस्यों को मुख्यातिथि ने विजयी प्रतीकचिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात प्राचार्य महोदय तथा सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि को शाल और टोपी पहनाकर तथा स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। ओवरऑल ट्राफी शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के खाते में दर्ज हुई। धन्यवाद प्रस्ताव उप प्राचार्य प्रो अरुण चंद्र द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे।