*रेहड़ी_फडी_और_फास्ट_फूड_काऊंटरो_पर_लगेगी_नेम_प्लेट* लेखक महेंद्र नाथ सोफत पूर्व मंत्री
27 सितंबर 2024-(#रेहड़ी_फडी_और_फास्ट_फूड_काऊंटरो_पर_लगेगी_नेम_प्लेट)–
हिमाचल के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री की पहल पर रेहड़ी-फड़ी और फास्ट फूड काऊंटरो पर लगेगी ऑनर की नेम प्लेट। प्रतिष्ठित अखबार मे छपी खबर के अनुसार प्रदेश के युवा मंत्री विक्रमादित्य ने इस आश्य के निर्देश शहरी विकास विभाग और नगर निगम शिमला को जारी कर दिए है। विभाग को निर्देशित किया गया है कि विभाग फोटो युक्त आई.डी के लिए अपने स्तर पर प्रतिक्रिया शुरू करे ताकि जल्द ही यह व्यवस्था को शिमला सहित अन्य जिलों मे शुरू किया जा सके। अखबारों ने इस निर्णय को योगी मॉडल का नाम दिया है। मेरी समझ मे इस निर्णय पर राजनीति होने की पुरी संभावना है। विक्रमादित्य का वक्फ बोर्ड मे सुधार को लेकर दिए गये बयान और नेम प्लेट के लिए दिए गए निर्देश को साम्प्रदायिक दृष्टि से देखा जा सकता है और राजनीति की कसौटी पर परखा जा सकता है।
स्मरण रहे उनका ब्यान और यह निर्देश कांग्रेस हाईकमान को असहज कर सकते है। काबिलेगौर है कि उत्तर प्रदेश मे जब कांवड़ यात्रा के समय उत्तर प्रदेश सरकार ने इस प्रकार के निर्देश जारी किए थे तो कांग्रेस ने इसका विरोध किया था। मेरे विचार मे इन निर्देशों मे कुछ भी गलत नहीं है अपितु यह स्वागत योग्य कदम है। अगर आप सही है और अपने व्यवसाय के प्रति ईमानदार है तो आपको अपनी पहचान छुपाने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। मेरा मानना है कि अगर इस निर्णय की प्रशासनिक दृष्टीकोण से विवेचना की जाए तो समझ आता है कि इस निर्णय के लागू होने से अवैध तहबाजारी को रोकने मे मदद मिलेगी। मेरे विचार मे अगर सब लोग स्वेच्छा से भी अपने नाम और पहचान पत्र को प्रदर्शित करना शुरू कर दे तो भी लक्ष्य प्राप्त हो सकता है और सभी को ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।
#आज_इतना_ही।