*Tricity times morning news bulletin 28 September 2024*
नसरल्लाह की मौत के बाद सवाल उठ रहे हैं कि अब हिजबुल्लाह ग्रुप की कमान कौन संभालेगा. माना जा रहा है कि ये जिम्मेदारी नसरल्लाह के एक भाई को ही दी जाएगी. हाशिम सफीद्दीन.
Tricity times morning news bulletin 28 September 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 सितम्बर, 2024 रविवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है |आश्विन कृष्ण पक्ष द्वादशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, भाद्रपद |आज है माघ श्रद्धा तथा प्रदोष व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times
1) हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए शुभ समाचार अगले माह अक्तूबर की पहली तारीख को ही मिलेगा वेतन , 8 दिन बाद 9 अक्तूबर को होगा पेंशन का भुगतान
2) कांगड़ा के घाट गांव से एक किलोमीटर आगे सड़क पर एकाएक गिरा भारी मलबा ! दो घण्टे तक लगा रहा लम्बा ट्रैफिक जाम, लो नी वी की jcb मशीन की सहायता से हटाया गया मलबा
3) ऊना… बंगाणा मे टैक्सी चालकों पर जान से मारने की धमकी देने पर हुई एफ आई आर दर्ज
टैक्सी चालकों के अनुसार उक्त गाड़ी चालक निजी वाहन में सवारी ढ़ो रहा था.!
Tricity times
1) हिज्बुल्लाह चीफ की मौत पर क्यों मनाया गया जश्न… शिया मुसलमानों के हीरो नसरल्लाह से क्यों नफरत करते थे सीरिया के सुन्नी?
हसन नसरल्लाह का कद अरब वर्ल्ड में एक नायक का है और इस नायकत्व के पीछे की सबसे बड़ी वजह है, इजरायल के सामने उसका प्रतिरोध. लेकिन इसी अरब वर्ल्ड में बहुत सारे लोग नसरल्लाह को खलनायक भी मानते हैं….
2) नेपाल से निकला सैलाब बिहार में तबाही मचाने को तैयार, 56 साल बाद दिखा कोसी का रौद्र रूप
3) हानिया का बदला नहीं, अब नसरल्लाह का खात्मा? अमेरीका ने पूछा अपने सबसे बड़े दुश्मन को कैसे जवाब देगा ईरान
4) राम रहीम ने फिर मांगी 20 दिन की पैरोल, क्या चुनाव से पहले फिर बाहर आएगा डेरा प्रमुख?
5) अब बचे हैं सिर्फ 2 दिन…. फटाफट कर लें बदलाव , नहीं तो बंद हो जाएगा सुकन्या समृद्धी योजना खाता
अगर किसी भी व्यक्ति ने सुकन्या समृद्धी योजना खाता किसी बेगानी बेटी के कल्याण के लिए खुलवाया है तो उन्हें तत्काल उस खाते का कर्ता धर्ता कन्या के वैध माता पिता यानी गार्डियन को बनाना होगा अन्यथा खाते को फ्रीज कर दिया जाएगा
6) झाँसी (उत्तर प्रदेश) रैंगिग से तंग नवोदय विद्यालय में 9वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, लटका मिला शव
7) गुरुग्राम… WhatsApp पर एक्शन, पुलिस ने निदेशकों और नोडल अधिकारी पर दर्ज किया केस
साइबर ठगों द्वारा whatsapp के इस्तेमाल से सैंकड़ों लोगों को शिकार बनाया गया था.! प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने whatsapp से सहयोग माँगा, जिस पर पहले कम्पनी ने आनाकानी की और बाद में गैर कानूनी तरीके से जानकारियां साझा करने से साफ इंकार कर दिया.! जिसके बाद हताश पुलिस द्वारा आठ महीने बाद अंततः प्राथमिकी दर्ज कर ली गई !
8) दिल्ली: नांगलोई में शराब सप्लायर ने पुलिस कॉन्स्टेबल को कार से कुचला, सिपाही की मौत
9) हाशेम सफीद्दीन को चुना गया हिजबुल्लाह का नया नेता
10) छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 5 जवान जख्मी