*Tricity times morning news*
Tricity times morning news bulletin 16 October 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आश्विन शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, आश्विन | आज है शरद पूर्णिमा तथा पवित्र काजोगरा पूजा
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times हिमाचल प्रदेश समाचार
1) दिवाली के अवसर पर नियत तिथि से दो दिन पहले मिलने वाले वेतन के समाचारों से सरकार की होने लगी किरकिरी !
प्रदेश भाजपा का कहना है कि समय पर वेतन मिलने को भी प्रदेश सरकार ने हेडलाइंस बना दिया है.! क्या यही है व्यवस्था परिवर्तन ?
2) बीच रास्ते हांफ जाने और खरीद पश्चात भारी खर्चे के बावजूद प्रदेश सरकार ने लिया हिमाचल पथ परिवहन निगम के लिए 300 नई इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने का निर्णय.. उल्लेखनीय है कि फील्ड स्टाफ ड्राइवर कन्डक्टर ने इन बसों की परफार्मेंस को पूरी तरह संतोषजनक नहीं बताया है ! ड्राइवरों का कहना है कि वाहन में सिटिंग क्षमता पूर्ण होने के बाद अगर और 15-20 यात्रियों को बस में खड़ा कर लिया जाए तो चढ़ाई तथा कच्चे सड़क मार्गों पर इन वाहनों का दम निकलने लगता है और बैट्री बड़ी तेजी से समाप्त होने लगती है, यह नियमित प्रयोग की लिहाज से सर्वथा अनुपयुक्त गाड़ियां हैं !
3) हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टायफस ने मचाया कहर.! आईजीएमसी शिमला में दो रोगियों की मृत्यु
4) कांगड़ा : पुढवा के निकट बलोह्टा गांव में भीषण अग्निकांड दो दुकान, दो गोदाम तथा एक डाकघर जले ! आग से लगभग 50 लाख के सामान सहित 1.20 लाख रुपये की नकदी हुई स्वाहा
5) ऊना… HDFC बैंक हरोली की शाखा का कारनामा
बैंक कर्मचारी ने अवैध रूप से निकाल ली महिला के खाते में से लगभग तीन लाख रुपये की धनराशि ! आरोपी कर्मचारी
Tricity times news
1) जम्मू कश्मीर में राजनीतिक रंगारंग कार्यक्रम शुरू
जम्मू-कश्मीर में शपथ ग्रहण से पहले ‘रंग में भंग’, अब्दुल्ला सरकार को बाहर से सपोर्ट करेगी कांग्रेस!
Jammu Kashmir New Omar Abdullah Govt: जम्मू-कश्मीर में शपथ ग्रहण से पहले नई सरकार के रंग में भंग पड़ता नजर आ रहा है. दरअसल, कांग्रेस ने समारोह से पहले ऐलान किया है कि उनका कोई भी विधायक आज कैबिनेट का हिस्सा नहीं बनेगा.
2) अमित शाह की बैठक से पहले ही अखबारों में छप गया सैनी की फोटो के साथ शपथ का विज्ञापन
3) आज फिर फिसला बाजार… सेंसेक्स ने लगाया 200 अंकों का गोता, बड़े बड़े 10 शेयर बिखरे
4) खालिस्तान प्रेम या ट्रूडो की वोटों की मजबूरी… कनाडा से बढ़े तनाव के पीछे का गणित उलझता जा रहा है !
5) उत्तर प्रदेश प्रयागराज
10 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या के आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली !
6) केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के आज पहले CM बनेंगे उमर, कैबिनेट के लिए सामने आए ये 10 संभावित नाम
7) महाराष्ट्र में ‘बड़े भाई’ की भूमिका में दिखेगी BJP, महायुति में किसकी-कितनी सीटों पर दावेदारी इस पहेली की सुलझा लिया गया है
8) जॉनसन एंड जॉनसन इस शख्स को देगी ₹126 करोड़, बेबी पाउडर से कैंसर होने का किया था दावा ! अमेरीका की एक अदालत ने दिखाया कम्पनी को आईना
9) J&k: उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं राहुल गांधी
10) मिडिल ईस्ट में जंग से वैश्विक अर्थव्यवस्था हो सकती है प्रभावित: वर्ल्ड बैंक