LIC: *भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर के अग्रणी अभिकर्ता संजय सूद को किया गया सम्मानित*
LIC: *भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर के अग्रणी अभिकर्ता संजय सूद को किया गया सम्मानित*
भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर के अग्रणी अभिकर्ता संजय सूद को द्वितीय बार एमडीआरटी 2024 (मिलियन डॉलर राउंड टेबल) सम्मान से क्वालीफाई होने पर कुफरी शिमला में आयोजित सुपर एचीवर मीट में वरिष्ठ मंडल प्रबन्धक निधय गुप्ता ने विपणन प्रबन्धक आरडी डाड व प्रबन्ध विक्रय अजय गुप्ता व विनोद चौहान की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
इस अवसर को शिमला मंडल के एमडीआरटी अभिकर्ताओं को सम्मानित करते हुए वरिष्ठ मंडल प्रबन्धक ने कहा कि एमडीआरटी जीवन बीमा के क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय स्तर का सम्मान है और 1927 में स्थापित, मिलियन डॉलर राउंड टेबल ( MDRT ), 69 देशों में 500 से अधिक कंपनियों के दुनिया के अग्रणी जीवन बीमा और वित्तीय सेवा पेशेवरों के 62,000 से अधिक का एक वैश्विक, स्वतंत्र संघ है। विश्व स्तर पर एमडीआरटी सदस्यता को जीवन बीमा और वित्तीय सेवा व्यवसाय में उत्कृष्टता के मानक के रूप में मान्यता प्राप्त है
पालमपुर शाखा के चीफ मैनेजर पीके चौहान,प्रबन्धक प्रशासन बरिंदर जरेट,सहायक प्रबन्धक पीके कौशल,राज कुमार, सीनियर बिज़नेस एसोसिएट एवं विकास अधिकारी मनोज कुँवर ने
श्री संजय सूद को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने द्वितीय बार एमडीआरटी क्वालीफाई करके पालमपुर शाखा का सम्मान बढ़ाया है।