*Tricity times morning news bulletin 09 November 2024*
कल से नहीं दे पाऊंगा न्याय, किसी का दिल दुखाया हो तो मांफी', विदाई के वक्त भावुक हुए CJI डीवाई चंद्रचूड़
Tricity times morning news bulletin 09 November 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 09 नवम्बर, 2024 शनिवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |कार्तिक शुक्ल पक्ष अष्टमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, कार्तिक |आज है दुर्गाष्टमी व्रत and गोपाष्टमी, आज अष्टमी तिथि 10:45 PM तक उसके उपरांत नवमी आरम्भ
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) पाकिस्तान के कबीलाई क्षेत्र बलूचिस्तान के कोयटा में रेलगाड़ी के अन्दर भीषण बम विस्फोट.! तीन लोगों की मौत 37 लोग बुरी तरह घायल.! BLA ने ली हमले की जिम्मेदारी
2) ट्रूडो ने माना कनाडा में खालिस्तानी समर्थक मौजूद, कहा- सभी हिंदू मोदी समर्थक नहीं
3) जेलेंस्की के बधाई फोन कॉल को डोनाल्ड ट्रंप ने स्पीकर पर डाला ! साथ ही बैठे थे विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति एलोन मस्क
रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप अपने आवास मार-ए-लागो में एलोन मस्क के साथ थे ! इस दौरान जेलेंस्की ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई देने के लिए फोन किया ! ट्रंप ने फोन को स्पीकर पर रख दिया और मस्क ने भी जेलेंस्की से बात की ! इस अवसर पर जेलेंस्की ने युद्ध के दौरान यूक्रेन को स्टार लिंक सेटेलाइट के माध्यम से सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया !
4) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का केक तथा समोसे का पार्सल हुआ लापता ! बैठाई गई सीआईडी जांच !
5) रतन टाटा को याद कर भावुक हुए PM मोदी, बोले- इस पीड़ा को भुला पाना आसान नहीं
6) दिल्ली के वेलकम इलाके में गोलीबारी, नदीम नाम के शख्स की हत्या
7) लखनऊ
( उत्तर प्रदेश)
गैंगरेप पीड़िता ने दिया बच्ची को जन्म, बायलॉजिकल फादर का पता लगाने को किए गए 6 आरोपियों के DNA टेस्ट
8) हिमाचल प्रदेश के पूर्व CM जयराम ने उड़ाई समोसों की दावत, ‘समोसा कांड’ के बीच सामने आया वीडियो
9) संजू सैमसन ने डरबन T20 में बनाए 5 बड़े महारिकॉर्ड, अफ्रीका की निकली हवा
10) झारखंड चुनाव के बीच रांची में CM हेमंत सोरेन के पर्सनल सेक्रेटरी के घर छापेमारी
11) ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतते ही अवैध प्रवासियों पर एक्शन शुरू! बंद हुए मुफ्त वाले कूपन
12) BJP एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाती है: राहुल गांधी
13) महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस ने एक कार से जब्त किए 3.70 करोड़ रुपये