*Sbp COD सोसायटी SECTOR 116 में युवकों ने की गुंडागर्दी*
खरड़ पुलिस ले रही है कड़ा संज्ञान लेकिन अपराधिक मामले रुकने का नहीं ले रहे नाम :रोहित सेठी
Sbp COD सोसायटी SECTOR 116 में युवकों ने की गुंडागर्दी
खरड़ के सेक्टर-116 का मामला, बहसबाजी के बाद साथियों को बुलाकर परिवार पर किया हमला
सिटी रिपोर्टर | खरड़
सेक्टर-116 एसबीपी सिटी ऑफ ड्रीम्स में वीरवार रात करीब 8:30 बजे हथियारबंद युवकों ने गुंडागर्दी करते हुए परिवार के कुछ सदस्यों के साथ मारपीट की। हमले में दो युवक घायल हुए हैं, जिनमें से एक का इलाज सिविल अस्पताल खरड़ में चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अस्पताल में ■ दाखिल फ्लैट रमनप्रीत सिंह ने कहा कि पत्नी परमिंदर कौर सोसायटी के गेट के निकट ही एक बुटीक चलाती है। शाम करीब 7:30 बजे बुटीक बंद करने के बाद परमिंदर को उसका
साला बिक्रमजीत सिंह एक्टिवा पर बैठाकर घर लेकर आ रहा था। सोसायटी के अंदर चौराहे के पास एक तेज रफ्तार ऑडी कार उनके पास से गुजरी। कार चालक ने रेश ड्राइविंग करते हुए उन्हें चपेट में ले ही लिया होता, वे बाल-बाल बचे। कुछ दूरी पर रुकने पर कार सवार कुलभूषण नामक युवक नीचे उतरा और उसके साला व पत्नी से बहस करने लगा। कार चालक ने बिक्रमजीत से मारपीट शुरू कर दी, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने मामले को शांत करवा दिया। रमनप्रीत के मुताबिक, वह तुरंत अपने भाई हरप्रीत को लेकर मौके पर पहुंचा, लेकिन कार चालक जा चुका था। वह सोसायटी के गेट पर सिक्योरिटी गार्ड के पास पहुंचे और उसे जानकारी दे ही रहे थे कि करीब 8:30 बजे कुछ कारों में सवार 10-12 युवकों ने उन्हें घेर लिया। इनके हाथों में पिस्टल व अन्य हथियार थे। एक युवक ने उसके भाई हरप्रीत पर पिस्तौल तान दी। सभी हमलावरों ने उत्पात मचाते हुए दोनों भाइयों से मारपीट की।
यहां रहने वाले परिवार दहशत मेंः प्रधान रोहित सेठी
सोसायटी के प्रधान रोहित सेठी ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा आए दिन कानून व्यवस्था भंग की जा रही है और खुलेआम गुंडागर्दी की जा रही है। सोसायटी के के लोग बहुत डरे हुए हैं। पुलिस से पहले भी इस संबंध में बात की गई थी। इसके बावजूद स्थानीय कुछ लोग कानून को अपने हाथ में लेकर आम लोगों को परेशान कर रहे हैं। स्थानीय परिवार दहशत में हैं। पुलिस प्रशासन को इसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और ऐसे किराएदारों को सोसाइटी से बाहर करना चाहिए जो बिना किसी आइडेंटिफिकेशन के रह रहे हैं और असामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित हैं।
रोहित सेठी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही पुलिस ने इस सोसाइटी में आकर गलत तरीके से और फर्जी आईडेंटिटी देकर रह रहे बैचलर्स के विरुद्ध छापेमारी की थी परंतु उसका कोई असर नहीं हुआ पुलिस ने सभी फ्लैट मालिकों को चेतावनी भी दी थी कि आप लोग बिना पुलिस वेरिफिकेशन के किसी भी युवा युवती को किराए पर नहीं दोगे लेकिन फ्लैट मालिक कानून का उल्लंघन कर रहे हैं और RWA के प्रधान रोहित सेठी ने कहा कि पैसे की लालच में जो फ्लैट मालिक समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी नहीं समझ रहे हैं तथा उनके लिए पैसा ही सब कुछ बन गया है उन्हें यह समझना चाहिए कि वह समाज का अहित कर रहे हैं।
यह सोसाइटी बहुत अच्छे लोगों की है और इसमें बहुत अच्छे पढ़े लिखे और उच्च पदों पर तैनात अधिकारी और कर्मचारी वह बड़े सभ्रांत बिजनेसमैन और समाज के स्तंभ लोग रह रहे हैं। बुजुर्गों का यहां पर रहना दुभर हो गया है इतनी बड़ी सोसाइटी में महिलाओं और बच्चों का सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह है । भविष्य में को कोई भी बड़ी दुर्घटना यहां पर हो सकती है जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। कुछ शरारती तत्व सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाते रहते हैं लेकिन सरकार शासन प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। यह हाल न केवल इस सोसायटी का है लेकिन कुछ अन्य सोसायटीयों में भी इसी तरह की अवांछित तत्वों ने शेल्टर ली हुई है जिसका सरकार को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए ।
उन्होंने प्रश्न किया कि क्या सोसाइटियां इसीलिए बनी है कि वहां पर अवांछित तत्व आकर अपराधी मामलों में सम्मिलित होकर शेल्टर ले। पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और तुरंत संज्ञान लेना चाहिए उन्होंने मोहाली पुलिस के मुखिया से भी गुहार लगाई है कि इस तरह के मामलों पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी करें। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे फ्लैट मालिकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जानी चाहिए जो आर डब्ल्यू ए के नियमों के विरुद्ध बैचलर्स को फ्लैट किराए पर दे रहे हैं और आर डब्ल्यू ए की सहमति के बिना पुलिस की वेरिफिकेशन के बिना पुलिस की वेरिफिकेशन के बिना फ्लैट दे रहे हैं उनके विरुद्ध भी कार्यवाही हो क्योंकि वह अराजकता को बढ़ावा देने के बराबर ही है।