*Tricity times:- State Short News*
Tricitytimes ट्राईसीटी टाइम्स मीडिया वही जो गलत को बोले गलत और सही को सही
State Short News:-
हमीरपुर:-
नगर निगम को मंजूरी, हमीरपुर के लिए एक सुनहरा दिन: सुनील शर्मा बिट्टू
कहा, ऐतिहासिक घोषणाएं करके मुख्यमंत्री ने भाजपा को दिया करारा जवाब
शिमला:-
वन मित्र भर्ती हेतु वन मंडल शिमला शहरी के वन परिक्षेत्र चौड़ा मैदान के अंतर्गत 8 बीटों (समरहिल, ग्लेन, टूटीकंडी, फागली, कैथू, भराड़ी, जाखू और खलीनी) के लिए दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) की तिथि 26-11-2024 को निश्चित की गयी है। इस दिन सभी अभ्यार्थी जिन्होंने शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) पास की है। वे सभी दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) के लिए अपने मूल दस्तावेज़ों जो कि आवेदन के दौरान जमा करवाए गए थे और प्रत्येक की तीन प्रतियों के साथ प्रातः 11:00 बजे उप मंडल अधिकारी (नागरिक) शिमला (शहरी) के कार्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। इस सन्दर्भ में सभी अभ्यार्थियों को कॉल लेटर अलग से जारी किये जाएंगे। किसी भी जानकारी व पूछताछ के लिए 0177 – 2629915 पर संपर्क करे।
चंबा:-
जिला चंबा के किसानों द्वारा प्राकृतिक खेती से उगाई गई मक्की हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 30 रुपए प्रति किलो की दर से खरीद प्रक्रिया 18 नवंबर को बालू में आरंभ हो गई, जिसका विधिवत शुभारंभ उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने किया।
हमीरपुर:-
बस स्टैंड के बाद हमीरपुर को नगर निगम के रूप में मिली बड़ी सौगात : अजय शर्मा
एपीएमसी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्णय को ऐतिहासिक बताया।
शिमला:-
जिला शिमला में तम्बाकू नियंत्रण को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गई।
इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि जिला भर के स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाया जाएगा।
Mndi;-
*मंडी में अग्निवीर भर्ती शुरू, डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने किया 1.6 कि.मी. दौड़ को फ्लैग ऑफ*
*पहले दिन मंडी ,कुल्लू और लाहौल-स्पिति के 437 युवाओं ने लिया भर्ती रैली में भाग*
कमजोर वर्ग और वंचित समूह से संबंधित बच्चों का दाखिला सुनिश्चित करें स्कूल प्रबंधक – उपनिदेशक
ऊना, 16 नवम्बर। उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना सोम लाल धीमान ने जिला के सभी निजी स्कूलों व गैर सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रबंधक और प्रधानाचार्यों को शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के नियम 12.1 क के तहत स्कूलों में कमजोर वर्ग और वंचित समूह से संबंध रखने वाले 25 प्रतिशत बच्चों का दाखिला सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी पाठशालाओं के प्रबंधकों/प्रधानाचार्यों से स्कूल में नोटिस बोर्ड पर बच्चों की कुल संख्या, कमजोर वर्ग और वंचित समूह के तहत दाखिल हुए बच्चों की संख्या दर्शाना के निर्देश दिए हैं।
धर्मशाला,;-
आज के समय में तकनीक के सहयोग के सूचनाओं का प्रवाह अत्याधिक तेज हो गया है, ऐसे बदलते दौर में खबरों की विश्वनीयता बनाए रखने के लिए मीडिया जगत से जुड़े लोगों को अधिक मेहनत करने की जरूरत है। निर्भिकता पत्रकार की पहली विशेषता है और जो निर्भय होगा वही निष्पक्ष होगा। यह विचार जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा ने आज (शनिवार) राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर डीपीआरओ कार्यालय धर्मशाला के मीडिया कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। ‘प्रेस का बदलता स्वरूप’ विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए।
मंडी :-उपमंडल पधर के पहाड़ी क्षेत्रों में लोग अब पारंपरिक खेती से आगे बढ़कर व्यावसायिक फसलें अपना रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा फ्लोरीकल्चर अर्थात फूलों की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई योजनाएं उनकी सहायक बन रही हैं। विशेषकर पहाड़ी इलाकों में जंगली गेंदे की खेती मुनाफे की फसल साबित हो रही है।
किन्नौर:-
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आज यहां जिला लोक सम्पर्क कार्यालय किन्नौर द्वारा प्रेस कक्ष रिकागं पिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ पर एक विचार-विमर्श सत्र का आयोजन किया गया जिसमें जिला के विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों ने भाग लिया।
जिला लोक सम्पर्क अधिकारी धीरज भैक ने सभी पत्रकारों का कार्यक्रम में पधारने पर स्वागत किया तथा इस अवसर पर आयोजित विचार-विमर्श सत्र का शुभारंभ किया।
बिलासपुर,- देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती (बाल दिवस) के अवसर पर वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) बिलासपुर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) राजेश कौशल ने इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।