Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 27 November 2024*

HPTDC के होटलों की ना तो बेचा जाएगा और ना ही किसी भी प्रकार की लीज पर दिया जाएगा ! आर एस बाली

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 27 November 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 नवम्बर, 2024 बुधवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है |मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष द्वादशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, कार्तिक

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) शिमला TCT आउटसोर्सिंग के तहत कौशल विभाग में तैनात तीनों जूनियर ऑफिस असिस्टैंट को सरकार अगले आदेश तक बाहर नहीं निकाल सकती !….. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने दिया आदेश

2) ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब 1000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बने मकान TCP कानून के दायरे में, राज्यपाल ने दी मंजूरी

3) HPTDC के होटलों की ना तो बेचा जाएगा और ना ही किसी भी प्रकार की लीज पर दिया जाएगा ! आर एस बाली

4) हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला करेगा बीएड की ही भांति चार वर्ष का आईटेप कोर्स शुरू करेगा , जमा दो के बाद विद्यार्थी ले सकेंगे इसमे प्रवेश
उक्त कोर्स चलाने के लिए अनुमति मिलते ही शिक्षा विभाग चार वर्षीय एकीकृत कोर्स को शिक्षक बनने के क्राईटीरिया के लिए प्रारम्भ कर सकता है। शिक्षा विभाग की ओर से मांगी अनुमति के बाद एनसीटीई ने प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग से इस बाबत अनापत्ति यानी एनओसी मांगी है। यह कोर्स स्कूलों में शिक्षक बनने की पात्रता को बीएड की भांति ही पूरा करेगा। इस कोर्स में जमा दो उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवेश के लिए पूरी तरह पात्र होंगे। इसके लिए बाकायदा प्रवेश परीक्षा होगी। इस एकीकृत कोर्स में बीए-बीएड, बीएससी बीएड और बीकॉम-बीएड की चार साल की डिग्री मिलेगी।

5) हिमाचल प्रदेश में बढ़ने लगी सर्दी, दिन हुए छोटे और रात हुईं सर्द

6) हिमाचल प्रदेश में स्टांप विक्रेता अब दो लाख के स्थान पर चार लाख रुपये के स्टांप पेपर बेच सकेंगे, अधिसूचना जारी

7) बिना अनुमति किए जा रहे निर्माण कार्यो पर कड़ा संज्ञान लेगी हिमाचल प्रदेश सरकार

8) नए गठित नगर निगम हमीरपुर में सम्मिलित पंचायतें कर सकेंगी दो महीने के अंदर अपना विरोध दर्ज

9) सर्दियों के मौसम के दौरान धुंध की लपेट में आने लगा ऊना शहर ! यातायात होने लगा धीमा

10) कांगड़ा… जिला के मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते गांव तपोवन में चरस के साथ पकड़े चंबा के दोनों युवकों को 28 नवंबर तक गहन पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। दोनों गुमराह युवक धर्मशाला में ही अपना एक किराए का रेस्टोरेंट संचालित करते हैं। तपोवन में धर्मशाला पुलिस की नियमित टीम गश्त पर थी जिस दौरान यहां वाहनों की चेकिंग के लिए सामान्य नाकाबंदी की गई थी। तभी चंबा के गांव राजपुरा निवासी अंशुमन और रनहीनी डाकघर चकलू के रहने वाले हर्षदीप ठाकुर से पुलिस ने मौके पर ही एक किलो 84 ग्राम चरस बरामद की थी। आरक्षी अधीक्षक पुलिस श्रीमती शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि चरस के साथ पकड़े आरोपियों को 28 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है ताकि पूछताछ कर के इनके अन्य कनेक्शनों के बारे में जाना जा सके !

Tricity times news

1) वाह वाह उत्तर प्रदेश पुलिस
संभल जामा मस्जिद हिंसा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 21 मुख्य आरोपी लोगों को पकड़ा !

2) ‘जंग के लिए कम पड़ रहे हथियार…’, नेतन्याहू ने हिज्बुल्लाह के साथ सीजफायर की वजह बताई!

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सिक्योरिटी कैबिनेट ने लेबनान के चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह के साथ सीजफायर को मंजूरी दी

3) ‘क्या राजनीतिक पार्टियां बताएंगी सुप्रीम कोर्ट किन मामलों की सुनवाई करे’, पूर्व CJI DY चंद्रचूड़ की संजय राउत को खरी-खरी

4) सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पांच डॉक्टरों की मौत, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा

5) जेल में बैठकर भी इमरान खान PAK राजनीति में ला चुके हैं भूचाल, क्या करीब है एक और तख्तापलट?

6) कंटेनर पर नमाज पढ़ रहे शख्स को सेना ने धक्का मारकर गिराया, पाकिस्तान में भयंकर गुंडागर्दी

7) पहलवान बजरंग पुनिया पर 4 साल का बैन, एंटी डोपिंग टेस्ट के लिए सैंपल देने से किया था इनकार

8) मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा का 2 करोड़ का फ्लैट कुर्क

9) डोनाल्ड ट्रंप ने एक और भारतवंशी को दी बड़ी जिम्मेदारी, जय भट्टाचार्य को NIH में मिला अहम रोल

10) बैतूल मध्य प्रदेश
पहले शनि देव से माफी मांगी, फिर दान पेटी तोड़कर चुराया पैसा

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button