*Tricity times morning news bulletin 08 December 2024*
Farmers, demanding MSP guarantee and loan waivers, to resume ‘Delhi chalo’ today
Tricity times morning news bulletin 08 December 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 08 दिसम्बर, 2024 रविवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष सप्तमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, मार्गशीर्ष
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) मनाली में तीन मंजिला लकड़ी से बना होटल जलकर हुआ स्वाहा ! एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान आकलन
2) हिमाचल प्रदेश के केन्द्र की सौगात
मिले चार केन्द्रीय विद्यालय
एक हमीरपुर जिला में तथा तीन मंडी जिले में खोले जाएंगे
3) हिमाचल प्रदेश में सायबर ठगों की पौ बारह
मंडी के गोहर में दो दिन में छह लोगों से ऑनलाइन ठगी का समाचार , संदिग्ध नंबरों से कॉल आए तो फोन मालिक रहें सतर्क
4) हिमाचल प्रदेश में आज से बढ़ सकती है भीषण सर्दी
Tricity times news
1) सीरिया: दमिश्क में गरज रही है विद्रोहियों की तोपें, कब्जे के लिए हो रही खूनी जंग, विशेष विमान से भागे राष्ट्रपति अशद
सीरिया वही देश है, जहां खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अपने जड़ें जमाई थीं. अब एक बार फिर वैसा ही खतरा मंडरा रहा है. सीरियाई विद्रोहियों ने अब होम्स शहर पर कब्जा जमा लिया
2) दादागिरी… महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड ने किसानों की 300 एकड़ जमीन पर ठोका दावा, 103 लोगों को भेजा नोटिस
3) दिल्ली: नाम पूछा विराट का, गोली मारी सुनील को, क्या शाहदरा में हुई हत्या गलत पहचान का नतीजा है?
4) उत्पाती किसानो का जलवा
किसानों का आज दिल्ली कूच! सड़क पर कीलें, कंक्रीट की दीवार… शंभू बॉर्डर पर प्रशासन भी स्वागत को तैयार
5) ‘डॉलर के खिलाफ नहीं भारत, ना ही BRICS करेंसी लाने का प्रस्ताव’, ट्रंप की चिंता पर बोले जयशंकर
6) लखनऊ: नेता प्रतिपक्ष को रिश्तेदार बताकर ठगे 50 लाख, ठेका दिलाने का दिया था झांसा
7) फिल्म निर्माता सुभाष घई की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती
8) अमेरिका को सीरियाई संघर्ष में शामिल नहीं होना चाहिए: डोनाल्ड ट्रंप
9) जम्मू के उधमपुर में मिले दो पुलिसकर्मियों के शव, रंजिश में एक-दूसरे को मारी गोली
10) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जयपुर में खेड़ापति बालाजी आश्रम पहुंचे