*Tricity times morning news bulletin 17 December 2024*
Judge denies Donald Trump's bid to throw out hush money conviction


Tricity times morning news bulletin 17 December 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 17 दिसम्बर, 2024 मंगलवार पौष माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष द्वितीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, मार्गशीर्ष
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) कल धर्मशाला में जुटेगी प्रदेश भाजपा ! कल का विधानसभा सत्र का आगाज हो सकता है धमाकेदार
2) बद्दी… लंबी छुट्टी के बाद आरक्षी अधीक्षक इल्मा अफरोज ने पुलिस मुख्यालय में की रिपोर्ट, आज संभाल सकती हैं अपना कार्यभार
उल्लेखनीय है कि मौजूदा सरकार के रवैय्या से अधिकांश अधिकारी नाखुश हैं और विभिन्न आला अधिकारियों की राय सरकार की कार्यशैली को लेकर संतोषजनक नहीं है !
3) हिमाचल प्रदेश के क्लास वन तथा क्लास टू अधिकारियों को नहीं मिलेगी बिजली सब्सिडी
4) हिमाचल प्रदेश सरकार लेगी बारह वर्षों की अवधि
के लिए 500 करोड़ रुपये का एक और कर्ज
5) गेस्ट टीचरों को रखने के संदर्भ में आया हिमाचल प्रदेश सरकार का जवाब ! शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि यह अस्थाई तौर पर रखे जाएंगे इन्हें स्थाई नहीं किया जाएगा !
उल्लेखनीय है कि विभिन्न अध्यापक संगठनों, कर्मचारी यूनियनों तथा बेरोजगार शिक्षकों के मध्य इस कदम को लेकर रोष व्याप्त है क्योंकि पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा अंतरिम व्यवस्था करने का हवाला देकर भूतकाल में रखे गए करीब 14000 अधसीखिए तथा अक्षम पैट पैरा PTA अध्यापक वर्ग भारतीय न्याय व्यवस्था के लूप होल्स का लाभ उठाते हुए, न्यायालय के फैसले के बाद RTE ऐक्ट को ठेंगा दिखाते हुए, रेग्युलर होकर सरकारी नौकरियों का आनन्द उठा रहे हैं ! और उन्हीं की तर्ज पर SMC व्यवस्था द्वारा रखा गया ऐसा ही थोपा गया अध्यापक वर्ग इसी तर्ज पर पहले ही रेग्युलर होने के लिए तैयार बैठा हुआ है ! बेरोजगार पूछ रहे हैं “जनाब क्या यही था आपका व्यवस्था परिवर्तन”?
Tricity times news
1) प्रियंका के फिलिस्तीन लिखे बैग की पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने की तारीफ, कहा- हमारे यहां ऐसा साहस नहीं
पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी ने लिखा, ‘जवाहरलाल नेहरू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की पोती से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं? बौनों के बीच प्रियंका गांधी तनकर खड़ी हैं, यह शर्म की बात है कि आज तक किसी नेता ने यह साहस नहीं दिखाया
2) पल्लवी के उठाए मुद्दे से अनुप्रिया पटेल और योगी सरकार के बीच बढ़ सकता है टकराव
3) आखिर कहां से आ रहा एलन मस्क के पास इतना पैसा ? जल्द 500 अरब डॉलर भी हो सकती है नेटवर्थ ! अब एलौन मस्क हुए बेहद से भी अधिक बेहद अमीर
4) कीर्ति आजाद हारे DDCA चुनाव, रोहन जेटली ने दूसरी बार लहराया जीत का परचम
5) ‘जय हिंद, कोड भेज दीजिए…’, राष्ट्रपति का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर स्कैम की कोशिश
6) दिल्ली, शास्त्री पार्क
नाखून उखाड़ने, 21 वर्षीय युवक के बॉडी के हर पार्ट पर चोट… पत्नी के साथ युवक को पकड़ा तो बेदर्दी से पीट-पीटकर मार डाला
7) फूहड़ हरकतों पर चरित्र अभिनेता मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी की परवरिश पर उठाए सवाल, एक्ट्रेस ने दी चेतावनी- अगर दोबारा ऐसा हुआ तो ठीक नहीं होगा
8) बिहार, ‘मंदिर पाखंड जबकि स्कूल ज्ञान का रास्ता…’, RJD विधायक का विवादित बयान… फतेह बहादुर सिंह है ईन महाशय का नाम
9) संभल में मंदिर के आसपास का अवैध कब्जा तोड़ेगा प्रशासन
10) फडणवीस के स्वागत के लिए हुई रैली में जेबकतरों ने किया हाथ साफ, 31 लोगों के कीमती सामान चोरी
11) फिर प्रदूषण के रेड जोन में NCR, दिल्ली के 37 में से 29 ‘पॉल्यूशन प्वाइंट’ पर AQI 400 पार
