ICMR detects two cases of HMPV in Karnataka through routine surveillance :Tricity Times morning news bulletin 06 January 2025


Tricity times morning news bulletin 06 January 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 06 जनवरी, 2025 सोमवार पौष माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |पौष शुक्ल पक्ष सप्तमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, पौष |आज है गुरु गोबिंदसिंह जयंती
संकलन : नवल किशोर शर्मा
आज हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष श्री जयराम ठाकुर का जन्मदिन है ! Tricity times उन्हें बधाई देता है !
Tricity times news
1) आज है श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती
2) सिर पर चोट के 15 निशान, लीवर के 4 टुकड़े… बेरहमी से की गई थी पत्रकार मुकेश की हत्या
छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या बेरहमी से की गई थी. उनके सिर पर चोट के 15 निशान मिले हैं. जबकि लीवर के चार टुकड़े, गर्दन टूटी हुई और हार्ट फटा हुआ पाया गया है. इतना ही नहीं बॉडी की 5 पसलियों को चकनाचूर कर दिया गया !
मुकेश का हत्या आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर हैदराबाद से गिरफ्तार
3) चीन में फैल रहे HMPV वायरस का बेंगलुरु में मिला पहला केस, 8 महीने की बच्ची संक्रमित
4) कोहली-रोहित के साथ बुमराह भी होंगे बाहर? अब अपने घर में इंग्लैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम
5) कनाडा से बड़ी खबर! PM जस्टिन ट्रूडो ने किया ऐलान, आज दे सकते हैं पद से इस्तीफा
6) मध्यप्रदेश… मौलाना लिखने में अटकता था पेन… CM मोहन ने बदले उज्जैन के 3 गांवों के नाम … मौलाना, जहांगीर पुर तथा गजनी खेड़ी के नाम मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बदल दिए जाएंगे
7) हफ्ते के पहले दिन ग्रीन जोन में खुला शेयर बाजार, बजाज-टाइटन समेत 26 अन्य शेयर भी तेज भागे
8) ‘सॉरी मां… इसमें किसी का दोष नहीं’, इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगा फांसी के फंदे से झूल गया युवक छतीसगढ़ की घटना
9) मायावती के जन्मदिन पर मिशन 2027 की शुरुआत करेगी BSP
10) मेरठ.. सेना में भर्ती के नाम पर बड़ी ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार, कैंडिडेट से वसूलता था 20 लाख रुपए… आरोपी का नाम राहुल कुमार
