HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

Tricity times morning news bulletin 12 January 2025

Ram Mandir Pran Pratishtha Anniversary: Yogi Adityanath Says PM Modi Ended 500-Year Wait for Ayodhya

Tct

Tricity times morning news bulletin 12 January 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 12 जनवरी, 2025 रविवार पौष माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है |पौष शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, पौष |आज है स्वामी विवेकानंद जयंती

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) शिमला… वाटर सप्लाई घोटाला : ठियोग पहुंचीं विजिलेंस विभाग की विभिन्न टीमें, पानी के टैंकों की भंडारण क्षमताएं बारीकी से जांची; एसडीएम समेत 90 सम्बन्धित लोगों के बयान किए दर्ज

2) हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राजत्व दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आज रहेंगे बैजनाथ में मौजूद… बैजनाथ को मिल सकती हैं ढेरों सौगात ! उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री से सौगातें हासिल करने के लिए विधायक किशोरी लाल विभिन्न मंचों से भाजपा को बीते एक महीने से बीसियों बार कोस चुके हैं.!

3) कांगड़ा… मकर संक्रांति के अवसर पर कांगड़ा में शिवलिंग पर चढ़ेगा ढाई किलो मक्खन

4) कांगड़ा…. अब बिना आज्ञा त्रियुंड, हिमानी चामुण्डा तथा करेरि आदि दुर्गम स्थलों पर नहीं जा सकेगा कोई भी स्थानीय अथवा बाहरी पर्यटक ! पुलिस जब्त कर लेगी उसका सामान !

पुलिस की आज्ञा लेना हुआ अनिवार्य

5) कुल्लू… गांव बंदरोल में झाड़ियों के बीच मिला अज्ञात आदमी का शव ! शव को जानवरों ने नोंच दिया था.! आयु है 40-45 वर्ष

6) कुल्लू जिला के सैंज घाटी के खाईण गांव में मकान में लगी आग से जल गया मकान
ढाई मंजिला मकान तथा गोशाला हुए जलकर राख, सिलिंडर फट जाने के कारण दो लोग झुलसे

7) मनाली में अब फुटपाथ से हटेगा रेहड़ी फड़ी वाले तथा स्थानीय दुकानदारों के सामान, फुटपाथ पर अनावश्यक रूप से कब्जा करने पर थमाए जाएंगे विभाग की ओर से सरकारी जुर्माना नोटिस

मनाली… कुल्लू जिला की सभी चोटियों पर भारी बर्फबारी से बढ़ी भीषण ठंड, हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सोलंगनाला में ही रोके सभी पर्यटकों के वाहन

Tricity times news

1) हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार पर लीपापोती, यूनुस सरकार ने हमलों को राजनीतिक बता झाड़ा पल्ला

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अल्पसंख्यकों पर हमले और बर्बरता की कुल 1,769 घटनाएं दर्ज की गईं. पुलिस जांच में पाया गया कि इनमें से 1,234 घटनाएं राजनीतिक थीं और केवल बीस घटनाएं साम्प्रदायिक ! यह झूठ की इन्तेहा है

2) दिल्ली चुनाव: पूर्व CM मदन लाल खुराना के बेटे हरीश को टिकट, 8 पार्षदों पर भरोसा… BJP की दूसरी लिस्ट की बड़ी बातें

3) ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में आग के बाद जोरदार धमाके, कर्मचारियों ने बमुश्किल बचाई जान

4) दिल्ली-NCR में बारिश के बाद कोहरे का अटैक, आज फिर कई इलाकों में बूंदाबांदी के आसार

5) इंडोनेशिया के राष्ट्रपति होंगे रिपब्लिक डे पर चीफ गेस्ट! भारत की यात्रा के बाद नहीं जाएंगे पाकिस्तान

6) दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट आई, कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट

7) टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह नहीं खेल पाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी के कुछ मैच

8) ‘BJP के महा भ्रष्टाचार के महा लालच के कारण हुआ कन्नौज हादसा,’ बोले अखिलेश यादव

9) BPSC री-एग्जाम की मांग को लेकर आज बिहार बंद, सड़क पर उतरेंगे सांसद पप्पू यादव

10) कन्नौज स्टेशन पर निर्माण के दौरान बिल्डिंग गिरने के मामले में रेलवे ने दिए जांच के आदेश

11) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सुबह 10 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी

12) इजरायल गाजा में हमास के साथ युद्धविराम वार्ता के लिए मोसाद के डारेक्टर को कतर भेजेगा

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button