HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

Tricity times morning news bulletin 31 January 2025

Tct

Tricity times morning news bulletin 31 January 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 31 जनवरी, 2025 शुक्रवार माघ माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष द्वितीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, माघ

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) रोहड़ू ( जिला शिमला) आग ने उजाड़ दिया आशियाना
शिमला के रोहड़ू तहसील में गत रात्री भीषण आग लगने की एक घटना की खबर आई है ! कस्बा चिड़गांव के क्लोटी पंचायत स्थित मस्तोह्ट गांव में एक घर में भीषण आग गई और देखते ही देखते दो मंजिला मकान पूरी तरह से जलकर पूरी तरह से खाक हो गया..ईश्वर का शुक्र है कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई !
जनवरी की भीषण ठंड के बीच एक परिवार के सर से छत का साया छीन गया. जिससे परिवार अब ठंड के मौसम में बेसहारा हो चुका है ! वहीं, आग की चपेट में आए मकान के मालिक कलम सिंह को अपने दोनों बेटों के साथ गांव में ही रिश्तेदार के घर में शरण लेनी पड़ी. इसके अलावा अग्निकांड की सूचना मिलते ही दमकल की बड़ी टीम भी मौका पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से भीषण आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक मकान पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि अग्निकांड की घटना बीती रात 9 बजे के आसपास की है. जब कलाम सिंह के मकान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते ये आग पूरे घर में फैल गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और खुद भी आग पर काबू पाने में जुट गए. फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, इस अग्निकांड में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं, प्रशासन द्वारा भी आज मौके का दौरा किया जाएगा और नुकसान का अनुमान लगाया जाएगा !

2) हिमाचल प्रदेश की कॉंग्रेस में उठापटक जारी… प्रतिभा सिंह की अध्यक्ष की गद्दी जा सकती है !

3) देहरा गोपीपुर… नियमो की अवहेलना करने वालों की अब खैर नहीं ! अब शहर के मुख्य चौराहा हनुमान चौक तथा नैहरन पुखर चौक के पास ट्रैफिक कैमरो से होंगे अवहेलना कर्ताओं के चालान, ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करने वालो के लिए जल्द शुरू हो जाएगा ऑनलाइन चालान सिस्टम- उप पुलिस अधीक्षक देहरा गोपीपुर

4) नूरपुर… HPSEBL द्वारा सख्त तथा निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए तहसीलदार कार्यालय नूरपुर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है !
उल्लेखनीय है कि तहसीलदार कार्यालय का आधा करोड़ से अधिक का बकाया देय पड़ा है ! लगभग 54 लाख से अधिक का बकाया देय हो चुका था जिस पर तहसीलदार कार्यालय लगातार रिमाइंडर भेजने के बावजूद न्यूट्रल रवैय्या अपनाए हुए बैठा था !

5) हमीरपुर अपडेट… वाह वाह हमीरपुर पुलिस… आपको सलाम है
अट्ठारह साल बाद चंडीगढ़ में जाकर पकड़ लाए फिरौती तत्पश्चात हत्या के आरोपियों को ! मुख्य अपराधी का नाम है कन्हैया लाल ! अठारह साल पहले दसवीं कक्षा के एक छात्र को अगवा कर लिया था और उसकी हत्या कर के शव दबा दिया था फिर उसके बाद घरवालों से फिरौती 22 लाख की मांग कर रहे थे ! जब पुलिस हरकत में आई तो भाग खड़े हुए थे प्रवासी !

6) पांवटा साहिब… हत्या कर के शव को हिमाचल प्रदेश में फैंक जाने के आरोपियों को सिरमौर पुलिस ने यमुनानगर से धर दबोचा ! प्रयुक्त मारुति 800 गाड़ी hr02n 8811 भी जब्त.!
आरोपियों युवकों के नाम हैं योगेश त्यागी, विशेष काम्बोझ

7) हिमाचल प्रदेश में भूमि नियमितीकरण नीति पर जल्द आएगा निर्णय , लगभग 1.65 लाख वादियों ने किया था विधिवत आवेदन

8) हिमाचल प्रदेश : अब गांवों में स्थित व्यावसायिक भवनों पर भी लगेगा टैक्स… व्यवस्था परिवर्तन की एक और उपलब्धि

9) पालमपुर… भाजपा के 2022 विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे त्रिलोक कपूर ने हर तीसरे संस्थान पर तालाबंदी पर मौजूदा विधायक आशीष बुटेल को लिया आड़े हाथ !

10) शिमला, धर्मशाला सूत्र प्रदेश में अब 100 से कम छात्रों वाले कॉलेज होंगे बंद, सरकार ने मांग लिया है ब्यौरा।

Tricity times news

1) ‘महिलाओं को सम्मानपूर्ण जीवन मिले इसपर सत्र में अहम निर्णय लिए जाएंगे’, PM मोदी बोले मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे

बजट सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण में बजट सत्र के एजेंडे को लेकर कई बातें कही

2) संसद भवन के लिए रवाना हुईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, थोड़ी देर में अभिभाषण

3) बजट से एक दिन पहले झूमा शेयर बाजार, Sensex-Nifty ग्रीन, दौड़ पड़े प्रमुख 10 स्टॉक
निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान

4) ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने पर विवाद गहराया, किन्नर अखाड़े में बागी हुए अजय दास

5) BJP पर सॉफ्ट हुए संजय राउत, चंद्रकांत पाटिल-उद्धव की हुई मुलाकात, दानवे बोले- गठबंधन दोनों दलों के नेता तय करेंगे

6) Tiktok वीडियो को लेकर पिता ने 15 साल की बेटी को मारी गोली, पाकिस्तान में बढ़ते ऑनर किलिंग के मामले… मृतक लड़की का नाम कंदील बलूच

7) अमेरिकी प्लेन हादसे के लिए ट्रंप ने ठहराया बाइडेन के समय हुई भर्तियों को जिम्मेदार… कहा नकारा लोग रख लिए

8) ‘झूठ नहीं बोलूंगा… कांग्रेस ने दलितों-OBC का भरोसा खो दिया’, राहुल की खरी-खरी

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button