#HPKV:- *ईमानदारी की मिसाल: राजीव शर्मा का नेक कार्य*
खोया हुआ पर्स लौटाकर पेश की इंसानियत की अनूठी मिसाल


ईमानदारी की मिसाल: राजीव शर्मा का नेक कार्य

खोया हुआ पर्स लौटाकर पेश की मानवता की अनूठी मिसाल
पालमपुर, 19 फरवरी। कहते हैं कि सच्ची ईमानदारी इंसान को देवता बना देती है। ऐसा ही एक प्रेरणादायक उदाहरण चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर में देखने को मिला, जब विश्वविद्यालय के संपदा विभाग में कार्यरत राजीव शर्मा ने अपनी ईमानदारी से एक युवती का खोया हुआ पर्स उसे लौटाकर मानवता की मिसाल पेश की।
घटना बुधवार को उस समय घटी जब एक युवती, जो अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त थी, विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम के पास अपना पर्स गिरा बैठी। पर्स में साठ हजार रुपये की नकदी थी, लेकिन व्यस्तता के कारण उसे इस बात का अहसास ही नहीं हुआ और वह आगे बढ़ गई।
कुछ समय बाद, राजीव शर्मा की नजर एटीएम के पास पड़े पर्स पर पड़ी। उन्होंने पर्स उठाकर देखा तो उसमें बड़ी धनराशि थी। बिना देर किए, उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए उसे विश्वविद्यालय के सुरक्षा प्रभारी रणवीर राणा को सौंप दिया और अनुरोध किया कि इसे सही व्यक्ति तक पहुँचाया जाए।
सुरक्षा प्रभारी रणवीर राणा ने मामले की सूचना विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी डॉ. प्रमोद वर्मा को दी। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए एक सुरक्षा कर्मी को एटीएम के पास तैनात कर दिया ताकि यदि कोई व्यक्ति अपना पर्स तलाशता हुआ आए, तो उससे संपर्क किया जा सके।
कुछ समय बाद, एक युवती अपने रिश्तेदार के साथ चिंतित अवस्था में वहाँ पहुंची और पर्स खोने की जानकारी दी। पूछताछ और सत्यापन के बाद, पर्स को सुरक्षित रूप से युवती को लौटा दिया गया।
डॉ. प्रमोद वर्मा ने बताया कि पर्स में कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं था, लेकिन गहन जांच के बाद सही व्यक्ति को उसकी अमानत सौंप दी गई।