श्री साई यूनिवर्सिटी ने जीता स्पोर्ट्स विला-2025 ट्रॉफी


श्री साई यूनिवर्सिटी ने जीता स्पोर्ट्स विला-2025 ट्रॉफी

नवल किशोर शर्मा TCT संवाददाता पालमपुर, 27 फरवरी
श्री साई यूनिवर्सिटी, पालमपुर ने श्री साई कॉलेज, बधानी (पठानकोट) में आयोजित स्पोर्ट्स विला-2025 ट्रॉफी में समग्र चैंपियन का खिताब जीता। इस तीन दिवसीय आयोजन में क्षेत्रीय कॉलेजों के बीच भीषण प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसमें श्री साई यूनिवर्सिटी ने लीडरबोर्ड पर अपना दबदबा कायम किया।
श्री साई यूनिवर्सिटी के चांसलर और श्री साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, बधानी के चेयरमैन एस.के.पुंज ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की।
इस आयोजन में एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और कबड्डी सहित कई खेल शामिल थे। श्री साई यूनिवर्सिटी के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 स्वर्ण, 13 रजत और 2 कांस्य पदक जीते। साथ ही, तीन एथलीटों को नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
यूनिवर्सिटी की इस सफलता का श्रेय चेत राम राणा, पूनिता ठाकुर, दिव्या राणा, आदित राणा, देवांशी गुप्ता, अंकिता और नारायण सिंह ठाकुर के कठिन प्रशिक्षण और समर्पित कोचिंग को दिया गया। उनकी सूक्ष्म योजना और मेहनत ने टीम को उत्कृष्ट परिणाम दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अन्य संस्थानों के प्रतिभागियों ने स्पोर्ट्स विला-2025 के सुचारु आयोजन की सराहना की और इस प्रतिस्पर्धी लेकिन खेल भावना से परिपूर्ण आयोजन की प्रशंसा की। इस आयोजन ने युवा एथलीटों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच प्रदान किया, जिससे उनके खेल के भविष्य के लिए नए अवसर खुलेंगे।
श्री साई यूनिवर्सिटी इस सफलता को आगे बढ़ाने के लिए अपने खेल बुनियादी ढांचे और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और बेहतर बनाने का लक्ष्य रखती है, ताकि उभरते प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जा सके। यह उपलब्धि यूनिवर्सिटी की कॉलेजिएट खेलों में एक प्रमुख शक्ति के रूप में प्रतिष्ठा को और मजबूत करती है।