HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

#Rahul Gandhi support Centre on Pahalgam issue Tricity times morning news bulletin 29 April 2025

Tct

Tricity times morning news bulletin 29 April 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 अप्रैल, 2025 मंगलवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है |बैशाख शुक्ल पक्ष द्वितीया, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, बैशाख |आज है परशुराम जयंती

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh headlines

1) सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन पर हिमाचल प्रदेश सरकार हुई सख्त, प्राथमिकी शिक्षकों पर कार्यवाही की तैयारी.! शिक्षकों का हाज़िरी रिकार्ड तलब किया…

2) हिमाचल प्रदेश सरकार ने ही लिया है शिक्षकों पर एक्शन… यह एक विभागीय एक्शन है ! शिक्षा मंत्री

3) दिल्ली, शिमला, कांगड़ा, सोलन tricity times… बागवान हरिमन शर्मा ने राष्ट्रपति से नंगे पांव लिया पद्मश्री सम्मान, अब प्रधानमंत्री मोदी भी करेंगे इनका इंतजार… प्रधानमंत्री ने कहा कि झूठा वायदा मत करना मैं सचमुच करूंगा आपका इंतजार

4) नूरपुर, जसूर कस्बे के साथ लगते गांव बाहरला में 6 कनाल भूमि पर कटने के लिए तैयार खड़ी फ़सल में किसी शरारती तत्व ने लगाई आग ! भारी
नुकसान का आकलन.. जली सारी फ़सल

5) धर्मशाला… यूरोपीय संघ से आए सांसदों तथा पुलिस कर्मचारियों के शिष्टमंडल ने जानी हिमाचल प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली और ग्राउंड इनवेस्टिगेशन की बारीकियां !
धर्मशाला स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर हिमाचल प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली का नजदीक से अध्ययन किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा हितेश लखनपाल ने इस प्रतिनिधिमंडल को प्रदेश की कानून व्यवस्था समेत भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई । प्रतिनिधिमंडल में जर्मनी और आस्ट्रिया के कुछ सांसद, काउंसलर और अन्य महत्वपूर्ण लोग शामिल थे। इस बैठक के दौरान उप पुलिस अधीक्षक निशा समेत अन्य पुलिस के शीर्ष अधिकारी व तेज तर्रार पुलिस कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने मैक्लोडगंज स्थित तिब्बती धर्मगुरु 14वें दलाई लामा से शिष्टाचार भेंट की। दलाई लामा ने धर्मशाला में अपने आवास पर फ्रेडरिक नौमन फाउंडेशन दक्षिण एशिया प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया

6) कुख्यात नशा तस्करी का खौफनाक नाम सोनू गैंग के दो और तस्कर गिरफ्तार, मनी ट्रेल के आधार पर रामपुर पुलिस ने दबोचे शातिर तस्कर , अब है पूछताछ जारी

7) शिमला, कांगड़ा, नूरपुर tricity times पूरी तरह फर्जी कस्टमर केयर नंबर से हो रही है ऑनलाइन ठगी ! नेट पर सर्च करने हेतु उपलब्ध अधिकांश फोन सम्पर्क नंबर पाए गए हैं फर्जी, शातिर ठग बना रहे हैं भोले-भाले लोगों को अपना निशाना…
ऑनलाइन वैब्साइट्स पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर से साइबर लूटपाट का खतरा बहुत बढ़ गया है। अगर आप बैंकों में खाताधारक हैं और अपनी बैंक शाखा का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर खोजते हैं तो सावधान हो जाएं, कृपया ऐसा न करें। अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए आप जो नंबर निकाल रहे हैं, वह आपकी परेशानी और बढ़ा सकता हैं। अभी हाल ही में बैंकों की ओर से जारी की गई एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि इंटरनेट पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करने पर जो नंबर आते हैं, उनमें अधिकतर नंबर फर्जी होते है।

अगर आप इन फर्जी नंबरों पर कॉल करते हैं तो आपके जरिए दी गई जानकारी से आप धोखाधड़ी का शिकार बन सकते हैं। साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले ठगों ने देश के बड़े बैंकों के फर्जी कस्टमर केयर नंबर इंटरनेट पर डाल कर रखे हैं। जब कोई कस्टमर इन नंबर्स पर कॉल करता है, तो साइबर ठग बैंक अधिकारी बनकर आपसे सारी डिटेल्स ले लेते हैं और फिर कुछ ही मिनटों में आपका अकाउंट पूरी तरह से खाली कर देते हैं। साइबर ठगों से बचने को लेकर साइबर सैल ने भी अपनी और से कड़ी एडवाइजरी जारी की है।
इससे बचने का उपाय
डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला का कहना है कि अगर आपको बैंक से किसी भी तरह का काम है, तो आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और वहां दिए गए नंबरों पर ही संपर्क करें। इसके अलावा, बैंक के दस्तावेजों पर भी ये नंबर्स मौजूद होते हैं। कभी आपको थोड़ा भी संदेह हो तो फौरन ही केंद्र सरकार के स्पेशल साइबर अपराध रोधी शिकायत नंबर 155260 पर कॉल करें और विस्तार से मामले की पूरी जानकारी दें।

8) चौपाल में पुलिस कर्मी पर उग्र हमला,पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ी, विशु मेले के दौरान शोर मचाने से रोकने पर शरारती लोगों ने की मारपीट

Tricity times news

*1* अगर तयशुदा अवधि में भारत नहीं छोड़ा तो यहां रह रहे पाकिस्तानियों को होगी 3 वर्ष की जेल साथ होगा ₹3 लाख जुर्माना भी… Tricity times 537 पाकिस्तानी लौटे, मेडिकल वीजा वालों के लिए 29 अप्रैल डेडलाइन

*2* खाद्य सुरक्षा से किसान समृद्धि की ओर बढ़ने का समय’; उपराष्ट्रपति धनखड़ का कृषि उद्यमिता को और बढ़ावा देने पर जोर

*3* आज खत्म होगी आतंकी तहव्वुर राणा की कस्टडी, NIA पूछताछ के लिए और कस्टडी मांग सकती है; 10 अप्रैल को अमेरिका से भारत लाया गया था

*4* भारत- फ्रांस डील: आज 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमानों के सौदे पर हस्ताक्षर करेंगे दोनों देश; 63 हजार करोड़ की डील

*5* JNU प्रेसिडेंट समेत टॉप-3 पदों पर ‘लेप्ट’ ने फिर दिखाया कमाल, ABVP की बड़ी वापसी

*6* तमिलनाडु के मंत्री बालाजी और पोनमुडी का इस्तीफा, दोनों को कोर्ट ने लगाई थी फटकार

*7* 4 टुकड़ों में बंट जाएगा पाकिस्तान, 2025 के बाद धरती से हो जाएगा खत्म; निशिकांत दुबे का दावा

*8* पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में पाकिस्तानी नागरिकों के लापता होने की खबरों को खारिज किया है। उन्होंने रविवार को कहा कि राज्य में रह रहे सभी पाकिस्तानियों का पता लगा लिया गया है। इतना ही नहीं उनके प्रत्यर्पण की भी व्यवस्था कर दी गई है

*9* महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राज्य में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों की सूची तैयार है और हम उन पर नजर रख रहे हैं। सभी पुलिस स्टेशनों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि पाकिस्तानी नागरिक अपने वीजा रद्द होने के बाद देश में न रहें।

*10* कर्नाटक CM की पाकिस्तान से युद्ध वाले बयान पर सफाई, बोले- मैंने कभी नहीं कहा युद्ध नहीं होना चाहिए; भाजपा बोली- सिद्धारमैया पाकिस्तान रत्न हैं

*11* सिद्धारमैया के बयान पर सियासत: ‘कांग्रेस के कुछ नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे’; भाजपा ने किया पलटवार

*12* MP के मंदसौर में वैन कुएं में गिरी,12 की मौत, बाइक से टकराई थी; बचाने गए ग्रामीण की जहरीली गैस से जान गई

*13* चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से होगा शुरू, ऑनलाइन में 20 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड

*14* IPL 2025 का गणित, दिल्ली को हराकर टेबल टॉपर बनी RCB, मुंबई इंडियंस तीसरे नंबर पर पहुंची; कोहली बने टॉप स्कोरर

*15* पूर्वोत्तर के 8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में बिजली गिरने से 2 की मौत; राजस्थान-मध्यप्रदेश समेत 8 राज्यों को हीटवेव से राहत नहीं

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button