#Aadhaar, PAN, Ration Cards no longer valid proof of citizenship: Delhi Police amid crackdown on illegal migrants
Tricity times morning News Bulletin


Aadhaar, PAN, Ration Cards no longer valid proof of citizenship: Delhi Police amid crackdown on illegal migrants
The decision was made by the Centre after many illegal foreign nationals produced Aadhaar, ration, or PAN cards during verification drives, an official said.
SHIMLA: ग्रामीण विकास मंत्री ने 8 लाख से निर्मित कंगनाधार वर्षा शालिका का किया लोकार्पणकहा….नगर निगम के समस्त पार्षदों के सहयोग से शिमला शहर को किया जाएगा और अधिक विकसित
कंगनाधार क्षेत्र के विकास के लिए स्वीकृत है 5 करोड़
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिमला शहर का उप-नगर न्यू शिमला 1980 में बसना शुरू हुआ था जिसमें वर्तमान में जनसंख्या बढ़ोतरी के मद्देनजर तीन वार्ड न्यू शिमला, बीसीएस था कंगनाधार बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला के सभी वार्डों में हर प्रकार की सुख-सुविधा उपलब्ध करवाना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने समस्त पार्षदों से राजनीति से ऊपर उठकर तन–मन से अपने क्षेत्र में कार्य करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि कंगनाधार वार्ड के लिए वर्तमान नगर निगम कार्यकाल के डेढ़ वर्ष के दौरान लगभग 5 करोड़ रुपए की राशि विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृत की गई है जिनमें से 60 लाख रुपए की राशि सीवरेज व्यवस्था को सुधारने, 15 लाख रुपए की राशि पर्याप्त पेयजल की सुविधा प्रदान करने के लिए तथा नालियों के चैनेलाइजेशन एवं मरम्मत के लिए खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि कंगनाधार क्षेत्र में 2 करोड़ की लागत से एक बड़ी तीन मंजिला वाहन पार्किंग का निर्माण किया गया है जिसका शुभारंभ 4 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की आवश्यकता को देखते हुए कंगनाधार वार्ड सहित सभी वार्डों में छोटे-छोटे स्थलों का चयन कर वहां छोटी-छोटी पार्किंगों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा पुस्तकालय खोलने के भी प्रयास किए जाएंगे।
SOLAN: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि हमें सदैव अपनी सनातन संस्कृति का संवर्धन करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। डॉ. शांडिल आज चम्बाघाट स्थित दुर्गा माता मंदिर के समीप 50 लाख रुपए से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला रखने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने इससे पूर्व दुर्गा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुखी व समृद्ध जीवन की कामना की।
डॉ. शांडिल ने कहा कि हम सभी को सनातन धर्म की जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि युवा पीढ़ी को सनातन धर्म व संस्कृति की जानकारी दें ताकि प्राचीन संस्कृति जीवित रहे। उन्होंने कहा कि इस दिशा में मातृ शक्ति महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की ओर जाने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार यथा सम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध सरकार के प्रयासों को सफल बनाने के लिए समाज का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
CHAMBA
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने अपने संदेश में कहा कि इस कायरतापूर्ण हमले में मारे गए नागरिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी इस दुःख की घड़ी में पूर्ण एकजुटता से उनके साथ खड़े हैं