#Chenab river : Tricity times morning news bulletin 05 May 2025
India cuts off water flow to Pakistan from dam on river Chenab

TctTricity times morning news bulletin 05 May 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 05 मई, 2025 सोमवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |बैशाख शुक्ल पक्ष अष्टमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, बैशाख |आज है दुर्गाष्टमी व्रत तथा बगलामुखी जयंती
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh headlines
1) शिमला जिला में जमकर ओला वृष्टि, ओला गिरने से सेब, नाशपाती, मटर, चेरी आदि की फसलों को भारी नुकसान
2) चंबा जिला के चेली गाँव स्थित dodra नाला में बादल फटने से एकदम आया पानी का रेला ! 65 वर्षीय चरवाहा अपनी 150 भेड़ बकरियों सहित बह गया ! चरवाहे का शव आठ किलोमीटर दूर बरामद हुआ है !
3) कॉंग्रेस के इस व्यवस्था परिवर्तन में अगर जे ई शराब बिकवाने लगेंगे तो अभियंता आदि का कार्य कौन करेगा… जयराम ठाकुर
4) कांगड़ा.. ज्वाली पुलिस की टीम ने 32 मील में धर दबोचा नशा तस्कर गिरोह का बड़ा जखीरा, एक वाहन में 1.2 किलोग्राम से अधिक चरस पकड़ी… गाड़ी का नम्बर HP38J1001 है, आरोपी गुरदीप तथा रोहित पठानकोट तथा नूरपुर निवासी बताए जा रहे हैं
5) ढाई साल के व्यवस्था परिवर्तन कार्यकाल में मेरी सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का मामला नहीं… मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु
६) रानीताल (कांगड़ा) एक मारुति सुजुकी आल्टो car फोरलेन की गलत लेन में जा घुसी, जिसके चलते उसकी एक बाइक के साथ जोरदार टक्कर हो गई है ! बाइक सवार को काफी अधिक चोटें आने का समाचार है ! प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसर बाईक सवार भी काफी तेज रफ्तार पर जा रहा था किंतु सही दिशा में चला हुआ था !
7) हिमाचल प्रदेश की अटल टनल में अन्य राज्यों के वाहन चालकों ने तोड़े गलत साइड तथा तेज रफ्तार नियम… पुलिस प्रशासन ने थमाया 3500 रुपये प्रती वाहन के हिसाब से चालान
Tricity times news
*1* बूंद-बूंद के लिए तरसेगा पाक! सिंधु समझौते के बाद भारत का एक और कड़ा कदम; अब बगलिहार बांध से रोका चिनाब नदी का पानी
*2* वायुसेना प्रमुख ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात; पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच अहम बैठक
*3* विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान पर साधा निशाना, कहा- हमें उपदेशकों की नहीं, भागीदारों की तलाश
*4* पाकिस्तान यूएन और वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के समर्थन की बात नकारता है, लेकिन आतंक को पनाह देता है। नई दिल्ली में हो रहे आर्कटिक सर्कल इंडिया फोरम 2025 में विदेश मंत्री ने कहा कि हम दुनिया में भागीदारों की तलाश करते हैं, उपदेशकों की नहीं। हमें ऐसे उपदेशक नहीं पसंद हैं, जो विदेश में उपदेश देते हैं, उसे अपने देश में नहीं अपनाते
*5* भारत के दुश्मनों की अब खैर नहीं है। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव के बीच भारतीय सेना की क्षमता में इजाफा हुआ है। सेना को रूसी मूल की इग्ला एस मिसाइलें मिली हैं। कंधे पर रखकर वार करने वाली यह मिसाइल दुश्मन को नेस्तनाबूद कर देगी। इसके अलावा 90 और मिसाइल खरीदने की तैयारी हो रही है
*6* पहलगाम आतंकी हमले की जांच के दौरान अहम खुलासा हुआ है। एजेंसियों के मुताबिक, कटड़ा से श्रीनगर के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान आतंकी हमला करना चाहते थे। हालांकि जब उनकी यात्रा टाल दी गई तब आतंकियों ने पहलगाम में अपने मंसूबों को अंजाम दिया
*7* ‘राहुल गांधी को अपनी जाति बतानी पड़ेगी..’, जाति जनगणना के शोर के बीच BJP सांसद मनोज तिवारी का हमला
*8* जम्मू-कश्मीर के रामबन में बहुत बड़ा हादसा, 700 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक, 3 जवान शहीद
*9* ‘CRPF हेडक्वार्टर से मंजूरी मिलने के बाद किया था पाकिस्तानी महिला से निकाह…’, बर्खास्त जवान मुनीर अहमद बोले- कोर्ट जा सकता हूं
*10* 1984 के सिख दंगों की जिम्मेदारी लेने को राहुल गांधी तैयार, बोले- कांग्रेस राज में गलतियां हुईं
*11* राजस्थान में पहली बार MLA रिश्वत केस में गिरफ्तार, BAP विधायक के सरकारी क्वार्टर पर डील, गनमैन ने लिए ₹20 लाख
*12* कोई गड़बड़-घोटाला हुआ तो अधिकारी को 48 डिग्री तापमान में दौड़ लगवाऊंगा; राजस्थान मंत्री किरोड़ी लाल मीणा
*13* शिवानंद बाबा नहीं रहे: पीएम मोदी बोले- योग से समाज की सेवा की, उनका जीवन देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा,शनिवार रात निधन हो गया। 129 वर्ष के योग गुरु पद्मश्री शिवानंद ने वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में अंतिम सांस ली।
*14* लाडकी बहिन योजना को लेकर सरकार पर बरसे संजय राउत, चुनावी वादों से मुकरने का लगाया आरोप,संजय राउत ने मुंबई में मीडिया से बात करते हुए कहा कि लाडकी बहिन योजना को बंद कर दिया गया है। पहले 1500 रुपये देने का वादा किया गया था, लेकिन अब सिर्फ पांच सौ रुपये दिए जा रहे हैं। चुनाव के दौरान 2100 रुपये देने की बात कही जा रही थी
*15* युपी के हाथरस से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है एक किसान के खाते में अचानक 10 नील 1 खरब 35 अरब 60 करोड़ 13 लाख 95 हजार से अधिक रकम आ गई, इतनी बड़ी रकम देख किसान के होश उड़ गए, दरअसल एक दिन पहले वह अकाउंट से 1800 रुपए कटने से परेशान था कि अगले दिन इतने रुपए आ गए,आनन फानन में थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी है, फिलहाल यह मामला गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है
*16* भारतीय शेयर बाजार के लिए आने वाला हफ्ता काफी अहम होने वाला है। तिमाही नतीजे, फेड मीटिंग, एफआईआई डेटा और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से बाजार की चाल तय होगी। इस हफ्ते कई कंपनियों की ओर से नतीजे जारी किए जाएंगे
*17* FII ने अप्रैल में ₹4,223 करोड़ बाजार में निवेश किए, 2025 में पहली बार नेट बायर्स बने; टैरिफ पर 90 दिनों की रोक के बाद खरीदारी
*18* अमेरिका के दुनिया पर टैरिफ लगाने पर बोले वॉरेन बफे, कहा ‘ये ट्रम्प की बड़ी गलती’, इस दिसंबर में रिटायर होंगे बफे
*19* पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 16 राज्यों में गिरा पारा; पांच दिन आधे देश में आंधी-बारिश के आसार




