*प्रियदर्शनी स्कूल का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम, ओशीन ने किया टॉप*


प्रियदर्शनी स्कूल का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम, ओशीन ने किया टॉप

पालमपुर, 17 मई 2022 — हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आज घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जहां राज्य का औसत परीक्षा परिणाम 83.16% रहा, वहीं प्रियदर्शनी स्कूल ने एक बार फिर शत-प्रतिशत परिणाम देकर अपना परचम लहराया। स्कूल की इस निरंतर सफलता ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में उसकी मजबूत पहचान को साबित किया है।
विद्यालय के विज्ञान संकाय में ओशीन ने 94% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, उर्वी शर्मा और वंशिका संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहीं और हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की।
वाणिज्य संकाय में प्रणव 90% अंकों के साथ टॉपर बने, जबकि सक्षम शर्मा ने 89% और सौरभ कुमार ने 80% अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष राजेश रॉकी ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह परिणाम छात्रों की मेहनत, शिक्षकों की लगन और विद्यालय के अनुशासन का प्रतिफल है। उन्होंने बताया कि प्रियदर्शनी विद्यालय पिछले 32 वर्षों से शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देता आ रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में नियमित मूल्यांकन, अनुशासित माहौल और शिक्षकों की समर्पित मेहनत ही इस निरंतर सफलता की कुंजी है।
विद्यालय परिवार ने छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।