Morning newsताजा खबरेंदेश

Tricity times morning news bulletin 19 May 2025

China to speed up dam project in Pak amid India's Indus Treaty suspension

Tct

Tricity times morning news bulletin 19 May 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 19 मई, 2025 सोमवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है |ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष षष्ठी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, बैशाख

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh headlines

1) हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज.! सेवा निवृत्ति आयु बढ़ाने पर किया जा सकता है विचार

2) थरल (कांगड़ा) गाँव मूंढी में खड्ड में नहाते हुए डूबे दादा तथा दो पोते

3) हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दस जमा दो परिक्षाओं में बेटियों ने मारी इस साल की बाज़ी

4) ऊना… ऊना। पुलिस थाना सदर के तहत गाँव बसाल के घालूवाल पुल के निकट 2.47 ग्राम चिट्टे के साथ दो नवयुवक को काबू किया है। पुलिस ने मामले में आरोपी शम्मी खान (27) निवासी गांव कोहटा डाकघर बडैहर और शुभम शर्मा (24) निवासी गांव भौर (लखनपुर) डाकघर ककरोट तहसील भोरंज जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश को पकडा गया है।

Tricity times news

*1* अहमदाबाद में शाह बोले- पानी-खून एक साथ नहीं बहेगा, पाकिस्तान ने आतंकवाद नहीं रोका तो सिंधु नदी का एक बूंद पानी भी नहीं मिलेगा

*2* आतंक और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते’, अहमदाबाद से गृह मंत्री अमित शाह का पाकिस्तान को दो टूक संदेश

*3* इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को सेनाओं के सम्मान में गुजरात के अहमदाबाद में तिरंगा यात्रा की अगुवाई की। इस दौरान उमड़ी भीड़ के बीच अमित शाह राष्ट्र ध्वज थामे जुलूस के आगे चलते दिखे। गृह मंत्री तिरंगा थामे हुए नल सरोवर चौकड़ी से एकलिंगजी रोड पर महाराणा प्रताप चौक तक पैदल चले। यहां उन्होंने 16वीं सदी के महान योद्धा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

*4* भारत का एक और दुश्मन PAK में ढेर,लश्कर आतंकी अबू सैफुल्लाह सिंध में ढेर, अज्ञात बंदूकधारियों ने निपटा दिया, भारत में तीन हमलों में था शामिल

*5* शिवराज सिंह चौहान ने बताई एक देश एक चुनाव की जरूरत, कहा- बार-बार मतदान विकसित भारत के लिए बाधा

*6* एक देश-एक चुनाव को लेकर आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संविधान में संशोधन किया जाना चाहिए। ताकि लोकसभा और विधानसभा चुनाव पांच साल में एक बार एक साथ कराए जाएं। बार-बार चुनाव होना विकसित भारत के निर्माण में बाधा बन गया है। कहीं न कहीं इसे रोकना होगा और इस पर लगाम लगानी होगी

*7* विदेश सचिव की संसदीय समिति को ब्रीफिंग, ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देंगे, थरूर भी मौजूद रहेंगे; 33 देशों में ऑल पार्टी डेलिगेशन भेज रही सरकार

*8* आज से छह दिवसीय दौरे पर रहेंगे विदेश मंत्री जयशंकर; नीदरलैंड-डेनमार्क-जर्मनी में कई कार्यक्रम

*9* CJI को महाराष्ट्र के चीफ सेक्रेटरी-DGP ने रिसीव नहीं किया, गवई बोले- महाराष्ट्र के बड़े अफसर प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते

*10* प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई ने संविधान के सम्मान पर जोर दिया। बार काउंसिल महाराष्ट्र और गोवा की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह और अधिवक्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि न तो न्यायपालिका और न ही कार्यपालिका, बल्कि भारत का संविधान सर्वोच्च है और इसके स्तंभों को मिलकर काम करना चाहिए

*11* बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने लिया ऐक्शन, एक्सपर्ट्स बोले- सख्त कदम उठाना था जरूरी, भारत के बैन से बांग्लादेश की निकली हेकड़ी, विशेषज्ञों ने बताया- 6,600 करोड़ रुपये का होगा नुकसान

*12* असम CM बोले-गौरव गोगोई ISI के बुलावे पर पाकिस्तान गए, वहां ट्रेनिंग लेकर राफेल-परमाणु पर सवाल किए; कांग्रेस सांसद बोले- मुख्यमंत्री की टिप्पणी पागलपन और बकवास

*13* एमपी के मंत्री विजय शाह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, कर्नल सोफिया कुरैशी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

*14* तमिलनाडु: ‘सुप्रीम’ फैसले पर राष्ट्रपति के सवालों से स्टालिन नाराज, गैर भाजपा शासी राज्यों के CM को लिखा पत्र

*15* शुरू होने वाली है कैलाश मानसरोवर यात्रा, नाथुला रूट पर तैयारियां तेज, खुलेंगे विकास के नए रास्ते,नाथुला के रास्ते यात्रा को फिर से शुरू करने से न सिर्फ तीर्थयात्रियों के लिए एक आध्यात्मिक मार्ग उपलब्ध होगा, बल्कि पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इस रूट पर स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को भी मजबूती मिलेगी

*16* पंजाब ने राजस्थान को 10 रन से हराया, पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आया, वाधेरा-शशांक की फिफ्टी, बरार ने 3 विकेट झटके

*17* गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम, पंजाब-बेंगलुरु भी क्वालिफाई, दिल्ली को 10 विकेट से हराया; साई सुदर्शन का दूसरा IPL शतक, राहुल की भी सेंचुरी

*18* पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को हुआ प्रोस्टेट कैंसर, हड्डियों तक फैली बीमारी; ट्रंप ने जताया दुख

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button