*गटर से बहते गन्दे पानी की बदबू में घुटता व्यापार, क्या नगर निगम जागेगा?*


गटर से बहते गन्दे पानी की बदबू में घुटता व्यापार, क्या नगर निगम जागेगा?

पालमपुर के मीट मार्केट से सटी लोकल मार्केट में वर्षों से एक गंभीर समस्या दुकानदारी की सांसें घोंट रही है। सड़कों पर गंदे गटर का पानी लगातार बहता रहता है, जिससे इलाके में बदबू और गंदगी का ऐसा माहौल बन गया है कि वहां कोई सामान्य व्यक्ति कुछ मिनट भी खड़ा न हो, लेकिन दुकानदार दिनभर उसी में बैठे रहने को मजबूर हैं। जहां एक तरफ स्वच्छ भारत जैसे अभियान की गूंज पूरे देश में सुनाई देती है, वहीं पालमपुर नगर निगम के इस रवैये को देखकर यह सब सिर्फ स्लोगन भर लगता है।
दुकानदारों ने बार-बार नगर निगम को शिकायतें भेजीं, जनप्रतिनिधियों को स्थिति से अवगत कराया, पर हर बार सिर्फ आश्वासन मिला। न तो नालियों की सफाई हुई, न गंदगी रोकी गई। यह गंदा पानी जहां-तहां बहता है, जिससे सड़कों पर फिसलन बनी रहती है। दुकानदारों और राहगीरों को हर वक्त डर लगा रहता है कि कब कोई फिसले और चोटिल हो जाए। हादसे अभी तक भले न हुए हों, लेकिन खतरा हर समय मंडराता रहता है। सभी प्रभावित दुकानदारों का कहना है कि इस समस्या के बारे में लिखित शिकायत भी दी गई जनप्रतिनिधियों को बताया गया परंतु कोई कार्यवाही हुई और ना ही किसी पर कोई असर।
शायद अब यह लोग अगले चुनाव का इंतजार कर रहे हैं ताकि चुनाव में यह वादा किया जा सके कि हम इसे बंद करवा देंगे आपकी समस्या का हल करवा देंगे
इस गंदगी और दुर्गंध के कारण ग्राहक दुकान तक पहुंचने से कतराते हैं। व्यापार धीरे-धीरे घटता जा रहा है और दुकानदारों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। साफ है कि इस माहौल में कोई ग्राहक भी रुकना नहीं चाहता और कोई दुकानदार भी चैन से नहीं बैठ सकता।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि नगर निगम को यह समस्या बार-बार बताई गई, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान सामने नहीं आया। साफ-सफाई पर लाखों रुपये विज्ञापनों में खर्च किए जाते हैं, लेकिन ज़मीन पर हालत बदतर होती जा रही है। सवाल उठता है कि क्या नगर निगम इस समस्या को कभी गंभीरता से लेगा? क्या सिर्फ भरोसा देना ही उसका काम रह गया है?
अब समय आ गया है कि पालमपुर नगर निगम इस गंदगी और फिसलन भरे हालात को सुधारे, नियमित सफाई सुनिश्चित करे और दुकानदारों को इस बदबू और जोखिम भरे माहौल से राहत दिलाए। क्योंकि जब जनता ही परेशान हो, तो प्रशासन की सफलता किस बात की?
वीडियो देखने के लिए लिंक क्लिक करें
https://www.facebook.com/share/v/16iAETR9zH/