*संस्कृत में दस वर्षों तक 100% परीक्षा परिणाम देने वाली शिक्षिका श्रीमती अंजू बाला कटोच सेवानिवृत्त*


*संस्कृत में दस वर्षों तक 100% परीक्षा परिणाम देने वाली शिक्षिका श्रीमती अंजू बाला कटोच सेवानिवृत्त*

पालमपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खलेट में प्रवक्ता (संस्कृत) के पद पर कार्यरत श्रीमती अंजू बाला कटोच 30 जून 2025 को 27 वर्ष की गौरवमयी सेवा उपरांत सेवानिवृत्त हो गईं। उन्होंने वर्ष 2015 से 2025 तक संस्कृत विषय में लगातार सौ प्रतिशत परीक्षा परिणाम देकर शैक्षिक गुणवत्ता की मिसाल कायम की। विद्यार्थियों में विषय के प्रति रुचि और गहन समझ विकसित करने में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा।श्रीमती कटोच का जन्म 21 जून 1967 को हुआ। उन्होंने एम.ए. (संस्कृत) व बी.एड. की शिक्षा प्राप्त की। वर्ष 1998 में जेबीटी शिक्षिका के रूप में सेवायात्रा आरंभ की। 12 जनवरी 2006 को टीजीटी (आर्ट्स) और नवम्बर 2015 में पीजीटी (संस्कृत) के पद पर पदोन्नत हुईं। अपने 27 वर्षों के सेवाकाल में उन्होंने प्राथमिक से लेकर वरिष्ठ माध्यमिक स्तर तक शिक्षण सेवाएं दीं। उन्होंने जीपीएस अंद्राणा, लुहारल और खलेट में जेबीटी के रूप में, पन्तेह्ड, सलयाणा, टांडा, अवैरी और दैहंण में टीजीटी के रूप में तथा समूर कलां, राजपुर, अवैरी, अटियाला दाई और खलेट में पीजीटी संस्कृत के रूप में कार्य किया। शिक्षण के साथ-साथ उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों, स्काउट-गाइड, पर्यटन तथा सर्व शिक्षा अभियान (SSA) के प्रभारी के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी प्रेरणादायक है। उनके पति अशोक कटोच भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) पालमपुर के एक प्रतिष्ठित एजेंट हैं और लीडिंग चेयरमैन क्लब मेंबर के रूप में कार्यरत हैं। उनके पुत्र अक्षय कटोच भारतीय डाक विभाग में कार्यरत हैं जबकि उनकी पुत्री आकांक्षा पेरिस में फैशन कंसलटैन्ट (consultant) के रूप में कार्यरत हैं। विद्यालय में आयोजित विदाई समारोह में उनके योगदान को सराहा गया। स्टाफ, छात्रों एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी और उनके स्वस्थ, सक्रिय व सम्मानजनक भविष्य की कामना की।