PM #Modi’s historic Ghana visit: *Tricity times morning news bulletin 03 July 2025*


Tricity times morning news bulletin 03 July 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 03 जुलाई, 2025 गुरुवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |आषाढ़ शुक्ल पक्ष अष्टमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, आषाढ़ |आज है दुर्गाष्टमी व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh headlines
1) शाहपुर जिला कांगड़ा का डाकघर फेसबुक तथा अन्य सोशल मीडिया पर छाया ! फोरलेन कम्पनी की करतूत !
2) NHAI अधिकारियों पर जानलेवा हमले की FIR हुई दर्ज.! मंत्री पर लगे आरोपों की होगी पुलिस जांच ! केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया था सीधा हस्तक्षेप !
3) घुमारवीं (बिलासपुर) लापता नाबालिग युवती को भगाने वाले प्रेमी सहित गुजरात के भुज से उठा लाई हिमाचल प्रदेश पुलिस ! बिहार से समबन्ध रखती है युवती तथा उसका परिवार
4) हमीरपुर…कांगू गलोड़ (हमीरपुर)। पुलिस चौकी गलोड़ के अंतर्गत आने वाले सरेड़ी में रात को चोर एक गाड़ी का अगला टायर चुराकर ले गए। चोरों ने मारुति सुजुकी आल्टो को ईंट पर खड़ा कर दिया। इस चोरी से हर कोई हैरान परेशान है। चोरों ने इस गाड़ी को खोलने का भी प्रयास किया है। लेकिन इसमें वह कामयाब नहीं हुए। सरेड़ी गांव के अश्वनी कुमार ने बताया कि घर के पास गाड़ी को सड़क के एक छोर पर खड़ी करते हैं। सुबह जब उनकी पत्नी ने गाड़ी को देखा तो गाड़ी का आगे का एक टायर नहीं था। गाड़ी को ईंटों के ऊपर खड़ा कर दिया गया था। अश्वनी कुमार ने तुरंत इस चोरी की सूचना पुलिस चौकी को दी।
Tricity times news
*1* कोरोना वैक्सीन और अचानक होने वाली मौतों के बीच कोई संबंध नहीं’, ICMR-AIIMS के शोध में दावा
*2* भारत के साथ खड़ा QUAD, पहलगाम आतंकी हमले की एक सुर में निंदा; कहा- दोषियों को हर हाल में सजा मिले
*3* सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार भर्तियों में लागू किया आरक्षण, SC और ST कोटे की पूरी हुई मांग
*4* टूथपेस्ट, कपड़े, जूते और बर्तन सस्ते हो सकते हैं, सरकार इन आइटम्स का GST स्लैब 12% से घटाकर 5% करने की तैयारी कर रही
*5* सोनिया-राहुल गांधी की बढ़ीं मुश्किलें, ईडी ने अधिग्रहण में फर्जी लेन-देन का किया दावा
*6* 1500KM तक नहीं बचेगा दुश्मन… इंडियन नेवी को मिलेगी नई सबमरीन, बेडे़ में शामिल होते ही थर-थर कांपेंगे चीन-पाकिस्तान
*7* हेमंत खंडेलवाल MP भाजपा अध्यक्ष बने, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने ऐलान किया, कल 5 राज्यों को अध्यक्षों की घोषणा हुई थी
*8* डीके शिवकुमार की जोर-आजमाइश से बेफिक्र सिद्धारमैया, बोले- CM तो पूरे 5 साल रहूंगा
*9* MP-UP समेत 11 राज्यों में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट, हिमाचल में 11 जगह बादल फटा, 16 लापता; वाराणसी में गंगा मणिकर्णिका घाट तक पहुंची
*10* राजस्थान-गुजरात में जून में सामान्य से 100% ज्यादा बारिश, 15 राज्यों में कम बरसात, जुलाई में MP-यूपी समेत 23 राज्यों में ज्यादा बारिश का अनुमान
*11* सेंसेक्स 288 अंक गिरकर 83,410 पर बंद, निफ्टी भी 88 अंक लुढ़का, L&T और बजाज फाइनेंस में ज्यादा बिकवाली; रियल्टी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज गिरे
*12* मैच मेें टॉस जीतकर इंग्लैंड ने गेंदबाजी का फैसला किया है,भारत का पहला विकेट गिरा, क्रिस वोक्स ने केएल राहुल को बोल्ड किया, जायसवाल LBW होने से बचे