#Mohali #panchkula #Chandigarh #Haryana #jalandhar#Punjab

*सूद सभा चंडीगढ़ ने रोपी हरियाली*

Tct

*सूद सभा चंडीगढ़ ने रोपी हरियाली*

Tct ,bksood, chief editor

पंचकुला, गुरूवार 03 जुलाई
मानसून को लेकर ट्राइसिटी चंडीगढ़ में स्थानीय प्रशासन के साथ साथ अन्य संस्थाएं भी अपने स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चला रही है। इसी के तहत सूद सभा चंडीगढ़ की ओर से आज गुरुवार को पंचकुला स्थित गवर्नमैंट डिस्पैंसरी सैक्टर 16 में वृक्षारोपण शिविर आयोजित किया गया।

सूद सभा चंडीगढ़ के जनरल सैक्ट्री श्री सुधीर सूद ने एस‌ एम ओ मैडम के साथ पौधा लगाकर इस वृक्षारोपण शिविर को शुरू करवाया। इस मौके पर सभा के जनरल सैक्ट्री श्री सुधीर सूद ने कहा की अपने आसपास और शहर की हरियाली और वातावरण को शुद्ध रखना, हम सभी का दायित्व बनता है। आज पंचकुला में लगाए गए इस वृक्षारोपण के दौरान सूद सभा कि ओर से औषधीय पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण शिविर में सूद सभा चंडीगढ़ के पेट्रन श्री अश्वनी डोगर, फायनैन्स सैक्रेटरी श्री खुशविंदर सूद, सीनियर वाईस प्रैज़िडैंट श्री कपिल गोयल, सचिव श्री अनिल सूद , श्री मुनीष सूद, श्री संजय सूद,श्री राजेश सूद, श्री विकास गोयल, श्री रविन्द्र गोयल, श्री अभिनव सूद , श्री नितिन सूद सहित अन्य कार्यकारी सदस्यों ने पौधे लगाकर इस वृक्षारोपण में अपना योगदान दिया। सूद सभा चंडीगढ़ के प्रचार सचिव सचिन सूद तथा उप सचिव श्री मुकेश सूद ने बताया कि सूद सभा कि ओर से ट्राइसिटी चंडीगढ़ में समय समय पर विभिन्न प्रकार के समाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी के द्वारा किए गए छोटे-छोटे प्रयास पृथ्वी पर समग्र पर्यावरण के लिए बहुत बड़ा अंतर उत्पन्न कर सकते हैं और आज जब क्लाइमेट चेंज से होने वाले दुषप्रभाव हम सब के सामने हैं तो वृक्षारोपण हम सबकी प्राथमिक्ता बन जाती है तथा सबसे आवश्यक कार्यों में से एक बन जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button