HimachalMorning newsदेश

Tricity times morning news bulletin 18 July 2025

Justice Yashwant Varma moves Supreme Court against panel report

 

Tct

Tricity times morning news bulletin 18 July 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 18 जुलाई, 2025 शुक्रवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है |श्रावण कृष्ण पक्ष अष्टमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, आषाढ़

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times news

*1* पीएम मोदी का बिहार और बंगाल दौरा…. कल दुर्गापुर में रैली को संबोधित करेंगे; करोड़ों की परियोजनाओं की देंगे सौगात

*2* ‘मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत 11वें से चौथे नंबर पर…’, जयपुर में बोले गृह मंत्री अमित शाह, गिनवाई सरकार की उपलब्धियां

*3* भारत को F-35 फाइटर जेट के ऑफर पर पाकिस्तान के उड़े होश, PAK एयरफोर्स चीफ US के सामने लगे गिड़गिड़ाने, बोले- मत देना

*4* रॉबर्ट वाड्रा की 43 संपत्तियां जब्त और चार्जशीट भी दाखिल; लैंड डील केस में ED का ऐक्शन

*5* 2-3 महीने में पेट्रोल-डीजल के दाम घट सकते हैं’, पेट्रोलियम मंत्री बोले- अगर कच्चा तेल 65 डॉलर प्रति बैरल रहता है तो कटौती की उम्मीद

*6* ओडिशा स्टूडेंट डेथ केस- कांग्रेस सहित 8 पार्टियों का प्रदर्शन, ट्रेन रोकी; बसों का चक्काजाम, यात्री पैदल जा रहे; हाईवे पर टायर जलाए, दुकानें बंद

*7* दिल्ली में AAP पर एक और घोटाले का आरोप, भाजपा बोली- प्रतिभा विकास योजना में 145 करोड़ का स्कैम; LG ने जांच के आदेश दिए

*8* इंदौर ने 8वीं बार जीता सबसे स्वच्छ शहर का खिताब, छोटे शहरों में नोएडा ने मारी बाजी

*9* पटना के अस्पताल में 30 सेकेंड में गैंगस्टर का मर्डर, वॉर्ड में घुसे 5 बदमाश; गोली मारी और भाग निकले

*10* बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री, चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने दी एक और राहत

*11* बेंगलुरु भगदड़- कर्नाटक सरकार ने RCB को जिम्मेदार बताया, परेड की इजाजत नहीं ली, कोहली का वीडियो डालकर लोगों को बुलाया; फ्री पास से भीड़ बेकाबू हुई

*12* सेंसेक्स 375 अंक गिरकर 82,259 पर बंद, निफ्टी 101 अंक फिसला; IT-बैंकिंग शेयर्स गिरे, रियल्टी और मेटल शेयरों में तेजी रही

*13* इराक के शॉपिंग मॉल में आग, 60 की मौत, 5 दिन पहले ही खुला था, मॉल मालिक के खिलाफ केस दर्ज

*14* ट्रम्प बोले- हमारे सामानों पर भारत टैक्स नहीं लगाएगा, लेटर भेजूंगा और इंडोनेशिया जैसा समझौता हो जाएगा, वहां अमेरिकी प्रोडक्ट पर 0% टैरिफ

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button