#Mohali #panchkula #Chandigarh #Haryana #jalandhar#Punjab

#Chandigarh:शहर में स्वच्छ और ग्रीन पार्क जागरूकता ड्राइव का किया शुभारंभ

Tct

शहर में स्वच्छ और ग्रीन पार्क जागरूकता ड्राइव का किया शुभारंभ

Tct ,bksood, chief editor

चंडीगढ़: 4/8/25 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रोशन लाल शर्मा प्रस्तुति—– स्मार्ट सिटी स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत द्वितीय स्थान हासिल से हतोत्साहित चंडीगढ़ नगर निगम शहर भर में “स्वच्छ और ग्रीन पार्क जागरूकता ड्राइव” चलाने जा रहा है। 10 दिवसीय इस अभियान में समाजसेवी संस्थाएं डॉन बोस्को नवजीवन सोसाइटी और ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन सहयोग दे रही है। जिसका शुभारंभ आज सोमवार 4 अगस्त से सेक्टर 42 की नई लेक से हुआ। चण्डीगढ़ नगर निगम आयुक्त अमित कुमार और सीनियर डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षद जसबीर सिंह बंटी, संयुक्त आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने फ्लैग ऑफ कर अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉन बोस्को नवजीवन सोसाइटी के पदाधिकारी, ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविन्द्र सिंह बिल्ला एवम उनकी टीम और आर डब्ल्यू ए के पदाधिकारियों सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने इस अभियान में बच्चो के शामिल होने पर खुशी प्रकट की। उन्होंने कहा कि यह भावी पीढ़ी ही है, जो इस तरह के अभियान को सफल बनाने में सहयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा अभी चंडीगढ़ को स्वच्छता सर्वेक्षण में दूसरा स्थान हासिल हुआ है। हम सब मिल कर आगे आएंगे तो निश्चय ही शहर को पहला स्थान हासिल हो जाएगा। वही उन्होंने इस मौके अपने 10×10=100 के मूलमंत्र को भी सब के साथ सांझा किया। उन्होंने समझाया कि अगर हम 10 मिनिट निकालकर अपने आसपास साफ सफाई का ख्याल करें और उसके बाद 10 लोगों से साफ सफाई के बारे में बातचीत करें और अपने आसपास के 100 मीटर के दायरे में उन्हें इसके प्रति जागरूक करें, तो शहर निश्चित रूप से साफ सुथरा हो जाएगा। सीनियर डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि चंडीगढ़ नगर निगम ने शहर भर में “स्वच्छ और ग्रीन पार्क जागरूकता ड्राइव” शुरू की है। जिसकी शुरुआत आज उनके ही वार्ड से हुई है। बच्चों में साफ सफाई के प्रति एक ललक देख कर अच्छा लगा। हम सब को चाहिए कि हम सब मिलजुल कर आगे आएं और इस मुहिम को आगे लेकर जाएं। जिससे हमारा शहर अगले साल के स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान हासिल करे।ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविन्द्र सिंह बिल्ला ने कहा कि उन्हें खुशी है कि नगर निगम द्वारा शुरू की गई इस मुहिम का उनकी फाउंडेशन हिस्सा है। भविष्य में शहर की बेहतरी के लिए चलाए जाने वाले अभियान का हिस्सा बनने पर उन्हें गर्व होगा।”स्वच्छ युवा दूत- ए ब्रिगेड फ़ॉर क्लीनलीनेस” स्लोगन के अंतर्गत और स्टूडेंट पार्टिसिपेशन के माध्यम से लोगों में स्वच्छता जागरूकता बढ़ाने और वीहेवीयरल चेंज के प्रति प्रोत्साहित करना इस ड्राइव का मुख्य उद्देश्य है।इस 10 दिवसीय अभियान के ओवरआल इंचार्ज जॉइंट कमिश्नर म्युनिसिपल कारपोरेशन-1 हिमांशु गुप्ता नियुक्त किए गए है। उनके गाइडेंस में नगर निगम के एमओएच, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट, परचेस और पी आर विभाग की जिम्मेदारी इस आयोजन को सफल बनाने की सुनिश्चित की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button