#Cloudburst in district Shimla:- Tricity times morning news bulletin 14 August 2025
हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) आने की ताजा घटनाओं के बाद शिमला और लाहौल एवं स्पीति जिलों में कई पुल बह गए जबकि दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 300 से अधिक सड़कें यातायात के लिए बंद करनी पड़ी हैं. गानवी घाटी में ताजा बाढ़ में एक पुलिस चौकी बह गई, जबकि शिमला जिले में भारी बारिश के बाद एक बस स्टैंड और आसपास की दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. दो पुल बह जाने से जिले की कूट और क्याव पंचायतों का संपर्क कट गया है. हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.


Tricity times morning news bulletin 14 August 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 14 अगस्त, 2025 गुरुवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष षष्ठी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, श्रावण | आज है हल षष्ठी
आज का राहुकाल… आज राहु काल का समय 02:07 PM – 03:43 PM है जो समस्त राशियों पर समान रूप से प्रभावी होगा ! अतः अपने अपने कार्यक्रम का संयोजन उसी हिसाब से करें !
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal prdesh headlines
1) अब प्रदेश सरकार के पास समुचित धन नहीं होने के चलते ग्राम पंचायतों के ठप्प पड़े विकास कार्यों को मिलेगी गति, केन्द्र की ओर से हिमाचल प्रदेश को 110 करोड़ से अधिक रकम जारी ! केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने पंद्रहवें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए टाइड अनुदान जारी किया है। केंद्र ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लंबित राशि की पहली किस्त के रूप में 17.20 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जबकि दूसरी 105.60 करोड़ रुपये की है।
2) कांगड़ा शहर के साथ लगते गाँव कछियारी में चलो गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत बीते कल बुधवार को पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने कच्छियारी गांव में स्थानीय वासियों तथा वन विभाग संग मिलकर लगभग 2,000 पौधे लगाने के लक्ष्य के साथ पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान राजिंद्र रज्जू और अन्य प्रतिनिधि भी उनके साथ उपस्थित रहे।
3) खुंडियां (कांगड़ा) tricity times राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सियालकड़ में बीते कल (बुधवार) को भारी बारिश के चलते स्कूल के स्टोर का स्लेटपोश वाला कच्चा कमरा भरभरा कर ढह गया। प्रिन्सिपल श्री विनोद कौंडल ने बताया कि पाठशाला के अन्य कमरे, जिनमें बच्चे बैठते हैं पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इस पाठशाला में कुल 92 बच्चे पढ़ते हैं और उनके बैठने की व्यवस्था बिल्कुल ठीक है। स्टोर के गिरने की जानकारी संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।
4) हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कस्बे शोघी में बनेगा जीएसटी ट्रिब्यूनल, जीएसटी कर से संबंधी सभी मामलों का होगा त्वरित निपटान
5) शिमला : जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे की सड़क पर अतिक्रमण के मामले पर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट हुआ सख्त, लोक निर्माण विभाग से मांगी स्टेटस रिपोर्ट !
Tricity times news
*1* डोभाल के बाद जयशंकर भी रूस जाएंगे, ट्रंप की धमकियों और टैरिफ वॉर के बीच विदेश मंत्री का अहम दौरा,रूसी विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में बताया कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावारोव के बीच 21 अगस्त को मॉस्को में बैठक होगी
*2* OBC वर्ग के क्रीमी-लेयर को लेकर सरकार ने तैयार किया नया प्रस्ताव, सरकारी-प्राइवेट और सभी सेक्टर में हो सकता है लागू
*3* भाजपा का दावा-भारतीय नागरिक बनने से पहले सोनिया वोटर बनीं, अनुराग बोले-रायबरेली में एक पते पर 47 वोटर्स, राहुल को कभी ये नाम नहीं दिखे
*4* ‘नागरिकता मिलने से पहले ही वोटर लिस्ट में जुड़ा सोनिया गांधी का नाम’, राहुल के वोट चोरी के आरोप पर BJP का पलटवार
*5* बवंडर नहीं, ब्लंडर है’, चुनाव आयोग पर आरोपों को लेकर अनुराग ठाकुर का कांग्रेस और राहुल पर तंज
*6* CJI गवई बोले-आवारा कुत्तों के मामले में दोबारा विचार करेंगे, सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- 8 हफ्तों में दिल्ली-NCR के आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजें
*7* कौन बनेगा अगला उपराष्ट्रपति, रेस में जुड़ा दिग्गज नेता कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत का नाम; पीएम मोदी भी करते हैं पूरा भरोसा
*8* ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार PAK की नापाक हरकत, घुसपैठियों को रोकने में सेना का जवान शहीद
*9* ‘खून और पानी एकसाथ नहीं बह सकते, एशिया कप में पाकिस्तान से न खेले भारत’; क्रिकेटर हरभजन सिंह की अपील
*10* वोटर-लिस्ट में गड़बड़ी का विरोध, जयपुर में कांग्रेस का गहलोत पायलट का पैदल-मार्च, गहलोत ने कहा- मतदाता सूची में गड़बड़ी हो रही, इलेक्शन कमीशन जवाब नहीं दे रहा
*11* राजस्थान में भीषण हादसा, खाटू श्याम दर्शन कर लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत; 7 बच्चे भी शामिल
*12* ICC रैंकिंग- रोहित शर्मा बिना खेले नंबर-2 वनडे बल्लेबाज बने, बाबर के खराब खेल से फायदा, गिल नंबर-1 पर कायम; कोहली चौथे नंबर पर
*13* वेनेजुएलाई राष्ट्रपति की ट्रम्प को चुनौती, गिरफ्तार करके दिखाओ, कहा- मैं इंतजार कर रहा, देर मत करना; अमेरिका ने 50 मिलियन डॉलर का इनाम रखा
*14* कल सेंसेक्स 304 अंक चढ़कर 80,539 पर बंद, निफ्टी में भी 132 अंक की बढ़त रही, एनर्जी और ऑटो शेयर चढ़े।
