*सूद सभा पालमपुर ने किया पांचवीं बार पौधारोपण, सिविल अस्पताल की हर्बल वाटिका में लगाए औषधीय पौधे*
सूद सभा पालमपुर इससे होटल TEA BUD न्यू बस स्टैंड पार्क /सीटिंग एरिया, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, PWD रेस्ट हाउस पालमपुर तथा अब सिविल हॉस्पिटल पालमपुर में पौधे लगा चुकी है


सूद सभा पालमपुर ने किया पांचवीं बार पौधारोपण, सिविल अस्पताल की हर्बल वाटिका में लगाए औषधीय पौधे

पालमपुर।
सूद सभा पालमपुर ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगातार पांचवीं बार पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस बार यह कार्यक्रम सिविल अस्पताल पालमपुर की हर्बल वाटिका में सम्पन्न हुआ, जहां औषधीय एवं हर्बल पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर सिविल अस्पताल पालमपुर के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. तिलक भागड़ा विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने पौधारोपण अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई और अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर पौधे लगाए। डॉ. भागड़ा ने कहा कि सूद सभा का यह प्रयास सराहनीय और प्रेरणादायी है। पौधारोपण से न केवल पर्यावरण स्वच्छ और सुरक्षित बनेगा, बल्कि अस्पताल का वातावरण भी और अधिक शुद्ध एवं हरा-भरा होगा। उन्होंने यह भी बताया कि हर्बल गार्डन पहले से ही अस्पताल की पहचान बन चुका है और नए लगाए गए औषधीय पौधे इसकी शोभा में और वृद्धि करेंगे।
सभा के सदस्य रश्मि सूद, सोना सूद और बृंदला कड़ोल ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम सूद सभा द्वारा लगातार पांचवीं बार आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि सभा का लक्ष्य न केवल हरियाली को बढ़ावा देना है, बल्कि समाज को भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरित करना है। उन्होंने आगे बताया कि आगामी चरण में नगर निगम के सीताराम पार्क में भी हर्बल पौधों का पौधारोपण किया जाएगा, जिससे शहर के सार्वजनिक स्थलों पर भी स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण तैयार हो सके।
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने पौधारोपण कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास समाज में जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों को भी पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाते हैं। सूद सभा पालमपुर का यह प्रयास निश्चित रूप से शहर को और अधिक हरित, स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सभा के कार्यकारी सदस्य डॉक्टर अशोक सूद ने प्रोजेक्ट ऑफिसर डॉ रविंद्र कौंडल रिसर्च इंस्टीट्यूट इन ISM जोगिंदर नगर का धन्यवाद किया कि उन्होंने सूद सभा की एक प्रार्थना पर सूद सभा को हर्बल प्लांट मुहैया करवाये जिससे यह पधारोपण संभव हो पाया। इसी तरह के हर्बल प्लांट नगर निगम कार्यालय के सामने सीताराम पार्क में भी शीघ्र ही लगाए जाएंगे